प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दिग्‍गज हस्तियों ने निकहत जरीन के विश्‍व चैंपियन पर दी बधाई

PM Narendra Modi congratulate Nikhat Zareen: भारतीय महिला मुक्‍केबाज निकहत जरीन ने महिला विश्‍व चैंपियनशिप के फ्लायवेट वर्ग में गोल्‍ड मेडल जीता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिये बधाई दी।

Nikhat Zareen
निकहत जरीन  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • निकहत जरीन ने विश्‍व चैंपियनशिप में गोल्‍ड मेडल जीता
  • जरीन ने फाइनल में थाईलैंड की मुक्‍केबाज को 5-0 से हराया
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निकहत जरीन को शुभकामनाएं दी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मुक्केबाज निकहत जरीन को महिला विश्व चैम्पियनशिप फ्लायवेट (52 किलो) वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है। जरीन ने इस्तांबुल में महिला विश्व चैंपियनशिप के फ्लाइवेट (52 किग्रा) वर्ग के एकतरफा फाइनल में थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

मोदी ने ट्वीट किया, 'हमारे मुक्केबाजों ने हमें गौरवान्वित किया है। निकहत जरीन को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई। मैं मनीषा मोन और परवीन हुड्डा को भी कांस्य पदक जीतने पर बधाई देता हूं।

'

इस जीत के साथ 2019 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जरीन विश्व चैंपियन बनने वाली सिर्फ पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज बनीं। छह बार की चैंपियन एमसी मैरीकोम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006) और लेखा केसी इससे पहले विश्व खिताब जीत चुकी हैं। जरीन के अलावा मनीषा मोन (57 किलो) और परवीन हुड्डा (63 किलो) ने कांस्य पदक जीते।

इन दिग्‍गजों ने भी दी बधाई

अगली खबर