लुसाने: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने साल 2022 में सेनेगल की राजधानी डकार में होने वाले युवा ओलंपिक खेलों को कोरोना वायरस महामारी के कारण चार साल के लिए स्थगित कर दिया है। आईओसी के अध्यक्ष थामस बाक ने कहा कि सेनेगल के राष्ट्रपति मैकाय साल के साथ दो दिन पहले टेलीफोन पर बातचीत के दौरान प्रतियोगिता को स्थगित किए जाने पर चर्चा की गई।
युवा ग्रीष्मकालीन खेल अफ्रीका में आयोजित होने वाले पहले ओलंपिक होंगे। बाक ने स्थगित तोक्यो ओलंपिक के जुलाई 2021 में आयोजन के संदर्भ में कहा, 'यह सभी के लिए काम का काफी अधिक बोझ है।' बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक भी 2022 में होने हैं। बाक ने युवा ओलंपिक खेलों को रद्द किए जाने के निर्णय का बचाव करते हुए कहा, 'हमें सिर्फ तीन साल के अंदर पांच (ओलंपिक) खेलों का आयोजन करना पड़ता।'
निराश होंगे युवा एथलीट
अब युवा ओलंपिक खेलों का आयोजन साल 2026 में होगा। बाक ने हालांकि ये स्वीकार किया कि दुनियाभर के कई युवा एथलीट्स के लिए ये खबर निराशाजनक होगी और वो उनकी भावनाओं को समझते हैं। आईओसी ने अपने बयान में कहा, यह समझौता बड़े पैमाने पर उन परिचालन चुनौतियों का परिणाम है, जिनका आईओसी, अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल संघ टोक्यो ओलंपिक 2020 के स्थगन के बाद सामना कर रहे हैं।'
22 अक्टूबर 2022 को होना था आगाज
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप सेनेगल में ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक का आयोजन 22 अक्टूबर 2022 से 9 नवंबर 2022 तक होना था। साल 2010 में पहली बार युवा ओलंपिक खेलों का आयोजन सिंगापुर में किया गया था। इसमें 14 से 18 वर्ष के युवा एथलीट भाग लेते हैं। इसके बाद साल 2014 में चीन के निंजियांग और साल 2018 में अर्जेंटीना की राजधानी ब्युनेस आयर्स में युवा ओलंपिक खेल आयोजित हुए थे। युवा ओलंपिक खेलों में 35 खेलों की 244 स्पर्धाओं का आयोजन होता है।