नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने चैंपियन पहलवान विनेश फोगाट को उनके निजी कोच वोलेर एकोस, अभ्यास की जोड़ीदार प्रियंका फोगाट, फिजियो रमन एन के साथ हंगरी में 40 दिन के अभ्यास शिविर में भाग लेने की अनुमति दे दी, जिसकी कुल लागत 15 लाख 51 हजार रूपए आयेगी। शिविर को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत मंजूरी मिली है।
शिविर 28 दिसंबर से 24 जनवरी तक बुडापेस्ट के वासास स्पोटर्स क्लब पर लगेगा। इसके बाद 24 जनवरी से पांच फरवरी तक पोलैंड में होगा। कुल लागत में हवाई किराया, स्थानीय आवागमन, रहने और खाने के खर्च शामिल हैं।
टोक्यो ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद विनेश के लिए इस शिविर की योजना कोच एकोस ने बनाई है। इसके जरिये वह अपने भारवर्ग में यूरोप के पहलवानों के साथ अभ्यास कर सकेगी।