सुनील छेत्री आखिर क्‍यों फूट-फूटकर रोते थे? फुटबॉल छोड़ने का मन भी बना लिया था

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Apr 19, 2020 | 00:46 IST

Sunil Chhetri on his career: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्‍तान सुनील छेत्री ने बताया कि शुरुआती दिनों में वह बहुत रोया करते थे। उन्‍होंने यह भी बताया कि एक समय ऐसा था जब उन्‍होंने फुटबॉल छोड़ने का मन बना लिया था।

sunil chhetri
सुनील छेत्री 
मुख्य बातें
  • सुनील छेत्री ने शुरुआती दिनों के किस्‍से अपने फैंस से साझा किए
  • सुनील छेत्री शुरुआती दिनों में रोया करते थे और फुटबॉल छोड़ना चाहते थे
  • छेत्री का पहला पेशेवर अनुबंध कोलकाता के मोहन बागान क्‍लब से हुआ था

नई दिल्ली: भारत के महान फुटबॉलरों में से एक सुनील छेत्री ने खुलासा किया कि वह कोलकाता में खेलते हुए अपने करियर के शुरूआती दिनों में इतने दबाव में रहते थे कि कई बार रोया करते थे और यहां तक कि उन्होंने इस खेल को छोड़ने का भी मन बना लिया था। इसलिये उन्हें मदद के लिए अपने पिता को फोन करना पड़ता था, जो सेना में थे। छेत्री का पहला पेशेवर अनुबंध कोलकाता के मोहन बागान क्लब के लिए था और तब वह 17 साल के थे।

उन्होंने 'इंडियनसुपरलीग डॉट कॉम' से कहा, 'पहला साल अच्छा था। मुझे मैचों में 20 या 30 मिनट का 'गेम टाइम' मिलता था और लोग मुझे अगला 'बाईचुंग भूटिया' कहने लगे थे। लेकिन कोलकाता में फुटबॉल आपको बहुत तेजी से सीख देती है। जब आप हारना शुरू कर देते हो तो भीड़ काफी उग्र हो जाती है और ऐसे ही समय में मैं रोया करता था।' 

छेत्री ने आगे बताया, 'कोलकाता में हारना कोई विकल्प नहीं है। यह आसान नहीं है, काफी खिलाड़ी खेल छोड़ चुके हैं। ऐसी भी घटनायें होती थीं, जिससे मैं हिल गया था और एक बार मैंने अपने पापा को भी फोन किया था और कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मुझे यह करना चाहिए।' लेकिन अब 35 साल के हो चुके छेत्री ने खेल नहीं छोड़ा क्योंकि उनके परिवार ने हमेशा उतार चढ़ाव में उनका साथ निभाया।

छेत्री ने कहा, 'मेरे परिवार ने मेरा पूरा साथ दिया और मेरे पापा बीच बीच में मेरे साथ रहने के लिये भी आ जाते थे। हम बात करते जिससे चीजें आसान हो जाती। यही सिलसिला जारी रहा और मैं अब यहां हूं।' छेत्री का जन्म सिंकदराबाद में हुआ और बाद में उनका परिवार नई दिल्ली में बस गया। उनकी मां नेपाल राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में खेली थीं जबकि उनके पिता अपनी बटालियन टीम में थे।

अगली खबर