Google Play Store सुरक्षित ऐप्स को ही जगह देने के लिए कई तरह की प्रोटेक्शन फॉलो करता है। ताकी कोई भी मैलवेयर इंफेक्टेड ऐप प्ले स्टोर में ना आ सके। हालांकि, इसके बावजूद स्कैमर्स नए-नए तरीकों से ऐप्स में मैलवेयर इंजेक्ट कर देते हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। साइबरसिक्योरिटी टेक्नोलॉजी कंपनी Bitdefender के मुताबिक 35 पॉपुलर एंड्रॉयड ऐप्स में मैलवेयर पाया गया है। ये ऐप्स लोगों के पर्सनल डेटा चुराते हैं और गैरजरूरी ads भी दिखाते हैं। ऐसे में अगर इनमें से कोई भी ऐप आपके फोन में हो तो तुरंत इन्हें डिलीट कर दें।
साइबरसिक्योरिटी फर्म ने 35 ऐसे खतरनाक ऐप्स की खोज प्ले स्टोर पर की है, जो धोखे से खुद को डाउनलोड करवाते थे। रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही यूजर्स इन ऐप्स को इंस्टॉल करते हैं। इनका नाम बदल जाता है और ऐप आइकन डिवाइस में हिडन रहता है। इस एक्टिविटी के पीछे स्कैमर्स का लक्ष्य ad सर्व करना और इससे रेवेन्यू जनरेट करना है। ये ऐप्स एंड्रॉयड की सिक्योरिटी को भी बायपास कर देते हैं।
iPhone 14 के लॉन्च से पहले iPhone 13 पर मिल रहा है इतना बड़ा डिस्काउंट, मिस ना करें डील!
ये हैं ऐप्स:
जल्द आ रहा है 5G...आपके फोन में 5G नेटवर्क का सपोर्ट है या नहीं? ऐसे करें चेक
अगर आपने कभी इन ऐप्स को अपने फोन में डाउनलोड किया हो तो इन्हें तुरंत डिलीट कर दें। ये भी संभव है कि इन ऐप्स ने अपने नाम और आइकन बदल दिए हों। ऐसे में आपको ऐप लिस्ट से बारीकी से देखकर इन्हें हटाना होगा। साथ ही ऐसे फेक ऐप्स से बचने के लिए रिव्यू और डेवलपर डिटेल्स को चेक करें। साथ ही ऑफिशियल प्लेटफॉर्म्स से ही ऐप्स को डाउनलोड करें।