नई दिल्ली: भारती एयरटेल धीरे धीरे नए लॉन्च प्रीपेड को बेहतर कर रही है, जिससे वह अन्य टेलीकॉम कंपनियों से आगे निकल सके। हाल में ही कंपनी ने अमेजन प्राइम मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन की सुविधा 349 रुपये के प्लान में जोड़ी है, अब कंपनी 558 रुपये का रिचार्ज प्लान लेकर आई है। बता दें कि टैरिफ कीमतों में बदलाव से पहले भी कंपनी 558 रुपये का प्लान ऑफर कर रही थी। इस प्लान में कंपनी 3 जीबी डेटा प्रति दिन 82 दिनों की वैधता के साथ प्रदान कर रही थी।
अब कंपनी इस प्लान को वापस लेकर आई है, लेकिन कंपनी ने इस कुछ बदलाव के साथ पेश किया है। इस प्लान में पहले की तरह ही 3 जीबी डेटा प्रति दिन मिलता रहेगा। हालांकि कंपनी ने इस प्लान की वैधता घटा दी है। अब ये प्लान 26 दिन कम यानी 56 दिनों की वैधता के साथ आएगा। ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए ये एक बेहतर प्लान है।
एयरटेल 558 रुपये का रिचार्ज प्लान वापस लेकर आई है, इस प्लान में उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर मिल रही है। इसके अतिरिक्त कंपनी 3 जीबी डेटा प्रति दिन और 100 एसएमएस प्रतिदिन 56 दिनों के लिए प्रदान कर रही है। पहले इस प्लान की वैधता 82 दिनों की थी, जिसके कंपनी ने घटा दिया है।