Flipkart और Amazon ने अपने प्लेटफॉर्म्स पर क्रमश: Flipkart Big Saving Days सेल और Amazon Great Republic Day सेल का आयोजन किया हुआ है। फ्लिपकार्ट की सेल 22 जनवरी और अमेजन की सेल 20 जनवरी तक जारी रहेगी। इस दौरान कंपनियों ग्राहकों को ढेरों प्रोडक्ट्स पर भारी डील्स और डिस्काउंट दे रही हैं। हालांकि, हम यहां आपको बेस्ट स्मार्टफोन डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Amazon Great Republic Day Sale 2022 के टॉप ऑफर्स:
OnePlus 9 Pro 5G को अमेजन की सेल में 64,999 रुपये की जगह 55,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहकों को SBI क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। साथ ही ग्राहकों को सेल के दौरान 5,000 रुपये के एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट का भी बेनिफिट मिलेगा। यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है।
Xiaomi 11T Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, महज 17 मिनट में होगा फुल चार्ज
Realme Narzo 50A की बात करें तो सेल में इस पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये डिस्काउंट कूपन के रूप में ग्राहकों को मिलेगा। चेकआउट के वक्त डिस्काउंट अप्लाई हो जाएगा। SBI कार्ड यूजर्स 1,750 रुपये तक एडिशनल इंस्टैंट डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं।
Xiaomi 11 Lite NE 5G की बात करें तो इसे अमेजन की सेल में 31,999 रुपये की जगह 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही ग्राहकों को कूपन के जरिए 1,000 रुपये का डिस्काउंट और SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए 4,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर के जरिए ग्राहक 23,500 रुपये तक एडिशनल डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं।
Flipkart Big Saving Days सेल के ऑफर्स:
Apple iPhone 12 mini की बात करें तो ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट की सेल में 59,900 रुपये की जगह 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही एक्सचेंज ऑफर के साथ ग्राहक 11,750 रुपये की अतिरिक्त छूट का भी फायदा उठा सकते हैं।
कॉल या SMS के जरिए ऐसे ब्लॉक करें अपना SBI डेबिट कार्ड, जानें तरीका
Realme C11 2021 की बात करें तो इसके 2GB/32GB वेरिएंट को सेल के दौरान 7,999 रुपये की जगह 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही पुराना फोन एक्सचेंज कर ग्राहक 6,950 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। साथ ही ICICI बैंक कार्डहोल्डर्स 10 प्रतिशत तक एडिशनल इंस्टैंट डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं।