Asteroid News: स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी से भी बड़ा एस्‍टेरॉयड आ रहा है धरती के करीब, नासा की है नज़र

एक 2005 RX3 नाम का एस्टेरॉयड 18 सितंबर को पृथ्वी के पास से गुजरने वाला है। ये साइज में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी बड़ा है।

इस एस्टेरॉयड का नाम 2005 RX3 है
इस एस्टेरॉयड का नाम 2005 RX3 है (Photo- iStock) 

Asteroid News: पृथ्वी के आसपास से एस्टेरॉयड्स आमतौर पर पास होते ही रहते हैं। इनमें से कुछ एस्टेरॉयड्स छोटे तो कुछ बडे़ भी होते हैं। ये धरती के लिए ज्यादा खतरा भी पैदा नहीं करते। लेकिन, कुछ पृथ्वी के काफी करीब से गुजरते हैं, तो वैज्ञानिक इन्हें संभावित खतरा पैदा करने वाले एस्टेरॉयड्स मानते हैं और इन पर नजर रखते हैं। ऐसा ही एक एस्टेरॉयड जोकि गुजरात में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी बड़ा है वो हफ्ते पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। 

धरती के करीब आ रहा ये ऑब्जेक्ट साइज में 210 मीटर है। यानी ये साइज में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी बड़ा है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है, जिसकी हाइट 182 मीटर है। नासा की रिपोर्ट के मुताबिक इस एस्टेरॉयड का नाम 2005 RX3 है। ये 18 सितंबर को पृथ्वी के करीब से गुजरेगा। पृथ्वी के करीब से गुजरते वक्त इस एस्टेरॉयड की स्पीड 62,820 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। 

ये नंबर डॉयल कर पता करें अपने फोन का रेडिएशन, जानें कितने सुरक्षित हैं आप

ये एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से गुजरते वक्त 2.95 मिलियन किलोमीटर दूर होगा। वहीं, इसकी मौजूदा दूरी लगभग 11.52 मिलियन किलोमीटर है। ये एस्टेरॉयड 2005 RX3 Apollo ग्रुप का है। इसे पहली बार 6 सितंबर 2005 को देखा गया था। 

अधिक गर्मी, बारिश, ठंड के लिए सीएफसी इकलौता गुनहगार नहीं, कोई और भी है

नासा की जेट प्रोपल्‍शन लैबोरेटरी यानी JPL के मुताबिक इससे पहले 2005 में ये एस्‍टेरॉयड धरती के करीब आया था। तबसे ही JPL द्वारा इस पर नजर रखी रही थी। सितंबर के बाद ये एस्‍टेरॉयड अब मार्च 2036 में पृथ्‍वी के बेहद करीब से गुजरेगा। सिर्फ एक यही एस्‍टेरॉयड नहीं है जो इस हफ्ते पृथ्‍वी के करीब आ रहा है, इसी हफ्ते चार और एस्‍टेरॉयड पृथ्‍वी के करीब से गुजरेंगे। इन चारों एस्‍टेरॉयड के नाम- 2020 PT4, 2022QD1, 2022 QB37 और 2022 QJ50 हैं।  2020 PT4 130 मीटर बड़ा है. इन सभी की रफ्तार 33 हजार किमी प्रति घंटे से लेकर 39 हजार किमी प्रति घंटे के बीच है।

अगली खबर