Airtel देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहकों को कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है। ये प्लान्स अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं ताकी सभी तरह के ग्राहकों की डिमांड को पूरा किया जा सके। फिलहाल हम यहां आपको कंपनी के 250 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस लिस्ट में सबसे पहला प्लान 99 रुपये वाला है। ये 99 रुपये का टॉक टाइम, 200MB डेटा और 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से कॉल्स ऑफर करता है। ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। एयरटेल के अनलिमिटेड प्लान्स की शुरुआत 155 रुपये से होती है। इस प्लान में ग्राहकों को 24 दिन की वैलिडिटी के दौरान 1GB डेटा और 300SMS दिए जाते हैं। साथ ही Amazon Prime मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल, फ्री हेलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक एक्सेस भी दिया जाता है।
ये हैं 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले Jio के बेस्ट प्रीपेड प्लान्स, देखें लिस्ट
इसके बाद 209 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 1GB डेटा, रोज 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल्स और 21 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। साथ ही 155 रुपये वाले प्लान की तरह इसमें भी Amazon Prime मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल, फ्री हेलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक एक्सेस दिया जाता है।
Jio vs Airtel vs Vi: ये हैं 84 दिन की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स
अब 239 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 1GB डेटा, रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल्स ऑफर किए जाते हैं। ये प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बाकी के बेनिफिट्स ऊपर बताए गए प्लान्स की तरह हैं। अगर आपको रोज 1GB डेटा के साथ 28 दिन की वैलिडिटी चाहिए तो आप 265 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं।