Google प्ले स्टोर पर ऐप्स में खतरनाक मैलवेयर मिलने की खबरें आमतौर आती ही रहती हैं। एक बार फिर एक नई एंड्रॉयड मैलवेयर फैमिली को गूगल प्ले स्टोर पर खोजा गया है। ये सीक्रेट तरीके से यूजर्स को प्रीमियम सर्विसेज के लिए सब्क्राइब करा रहा था। इसे 3,000,000 से भी ज्यादा बार डाउनलोड भी किया जा चुका है।
ब्लिपिंग कम्प्यूटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Evina के सिक्योरिटी रिसर्चर Maxime Ingrao ने Autolycos नाम के वायरस को खोजा है। इस मैलवेयर को 8 एंड्रॉयड ऐप्स में पाया गया है। खबर लिखे जाने तक इनमें से दो ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर अभी तक डाउनलोड के लिए मौजूद हैं। रिसर्चर ने पब्लिकेशन को बताया कि उन्होंने इन ऐप्स को पिछले साल जून में नोटिस किया था और अपनी रिसर्च के बारे में गूगल को जानकारी दी थी।
YouTube पर शेयर करें Videos और कमाएं खूब पैसा, ये हैं कमाई के 8 तरीके
गूगल को रिसर्चर की रिपोर्ट मिलने के बाद भी 6 ऐप्स को हटाने में 6 महीने का वक्त लगा। जबकि, दो खतरनाक ऐप्स अभी भी प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। ये 8 ऐप्स हैं:
OMG! 10 हजार रुपये से कम के इस स्मार्टफोन में मिलेगा 11GB तक रैम, साथ में बड़ी बैटरी भी
इस लिस्ट में बताए गए आखिरी के दो ऐप्स अभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, अगर लिस्ट में बताया गया कोई भी ऐप आपके फोन में पहले से ही मौजूद अगर हो तो तुरंत डिलीट कर दें। क्योंकि, ऐसे ऐप्स आपका पूरा अकाउंट खाली कर सकते हैं।