boAt ने भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए boAt Airdopes 175 TWS को भारतीय बाजार में उतारा है। इस नई डिवाइस की कीमत 2,000 रुपये से कम रखी गई है। यूजर्स को इन नए ईयरबड्स में 35 घंटे तक की बैटरी मिलेगी।
boAt Airdopes 175 की कीमत 1,699 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे Amazon से 27 मई से खरीद पाएंगे। Airdopes 175 को रेड, ब्लू, वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Realme के इस नए 5G स्मार्टफोन की आज है भारत में पहली सेल, ऐसे मिलेगा 2 हजार का डिस्काउंट
boAt Airdopes 175 के स्पेसिफिकेशन्स
इन ईयरबड्स में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। क्लियर ऑडियो कॉल्स के लिए इनमें क्वॉड माइक सेटअप भी दिया गया है। इन बड्स को स्टेम डिजाइन वाला बनाया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो boAt Airdopes 175 TWS को सिंगल चार्ज में 35 घंटे तक चलाया जा सकता है। बड्स एक बार में केवल 8 घंटे तक चल सकते हैं। वहीं, चार्जिंग केस के जरिए इन्हें एडिशनल 27 घंटे तक चलाया जा सकता है। खास बात ये है कि यूजर्स को महज 5 मिनट की चार्जिंग में 75 मिनट की चार्जिंग मिलेगी।
40 घंटे की बैटरी सपोर्ट के साथ लॉन्च हुए ये नए ईयरबड्स, कीमत 999 रुपये
केस में चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। यहां डिवाइस की सीमलेस पेयरिंग के लिए IWP टेक्नोलॉजी भी दी गई है। ये बड्स IPX4 वाटर और स्वेट रेसिस्टेंट भी हैं। boAt Airdopes 175 में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है।