boAt Watch Blaze स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी की एक अफोर्डेबल स्मार्टवॉच है। इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस, 14 स्पोर्ट्स मोड्स, 3ATM वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए है। इस स्मार्टवॉच को सीमित समय के लिए ऑफर के तहत 3,500 रुपये से कम में बेचा जा रहा है।
boAt Watch Blaze की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है। ये स्पेशल लॉन्च प्राइस है। ग्राहक इसे Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है। इसे एक्टिव ब्लैक, डीप ब्लू, रेजिंग रेड और चेरी ब्लॉसम वाले चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
सिर्फ रास्ता ना खोजें, Google Maps से पैसे भी कमाएं, जानें तरीके
boAt Watch Blaze के स्पेसिफिकेशन्स
इस नई स्मार्टवॉच में 500nits पीक ब्राइटनेस और 320×385 पीक ब्राइटनेस के साथ 1.75-इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Apollo 3 blue प्रोसेसर भी मौजूद है। इसके साइड में दो बटन दिए गए हैं। यूजर्स को इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस भी मिलेंगे।
boAt Watch Blaze में 14 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। इसमें वॉकिंग, हाइकिंग, साइकिलिंग, क्रिकेट और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग आदि शामिल है। इस स्मार्टवॉच में स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर भी दिया गया है। ये डेली कैलोरी और स्टेप्स को ट्रैक करता है। ये वॉच 3ATM वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और हार्ट रेट मॉनिटर भी मिलेगा।
48MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ Samsung का नया फोन भारत में लॉन्च, कीमत 10,499 रुपये
बैटरी की बात करें तो कंपनी ने दावा किया है कि वॉच को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 10 दिन तक चालाया जा सकेगा। साथ ही ये केवल 10 मिनट चार्ज करने पर पूरे दिन चल जाएगा। एंड्रॉयड डिवाइसेज के लए इसमें क्विक रिप्लाइज का भी सपोर्ट दिया गया है।