BSNL का इंडिपेंडेंस डे स्पेशल ऑफर! महज 275 रुपये में पाएं 75 दिन तक अनलिमिटेड डेटा

सरकारी टेलीकॉम BSNL ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खास ऑफर पेश किया है। कंपनी 275 रुपये में 75 दिनों की सर्विस दे रही है। आइए जानते हैं डिटेल में।

Photo For Representation
Photo Credit- iStock 
मुख्य बातें
  • ये 449 रुपये, 599 रुपये और 999 रुपये वाले तीन प्लान्स पर लागू होगा
  • 449 रुपये वाले प्लान में 30Mbps की स्पीड के साथ 3.3TB मंथली डेटा दिया जाता है
  • इस डेटा के बाद भी इंटरनेट चलना जारी रहता है

BSNL Offer: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) इंडिपेंडेंस डे स्पेशल ऑफर पेश किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी मात्र 275 रुपये में 75 दिनों के लिए फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस ऑफर कर रही है। हालांकि, ये ऑफर कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सभी प्लान्स पर लागू नहीं होगा। अगर आप इस ऑफर के बारे में ज्यादा जानने के लिए उत्सुक हैं तो आइए आपको बताते हैं। 

BSNL का ये नया Independence Day 2022 ऑफर 449 रुपये, 599 रुपये और 999 रुपये वाले तीन प्लान्स पर लागू होगा। 449 रुपये वाला प्लान एक एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लान है। ये ज्यादातर सर्किल में लागू होता है। 

Xiaomi लाया फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन, डिजाइन देखकर हो जाएंगे इंप्रेस, इतनी है कीमत

BSNL इंडिपेंडेंस डे ऑफर 

ग्राहक BSNL के 449 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान में ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। यानी ये दोनों ही प्लान 275 रुपये में मिलेंगे और इनमें ग्राहकों को 75 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। 75 दिनों बाद ग्राहकों को रेगुलर टैरिफ के हिसाब से पैसे देने होंगे। इस डिस्काउंट वाले ऑफर में बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं आएगा। 

लेकिन, एक पेच ये है कि ये ऑफर नए BSNL ग्राहकों के लिए है। KYC के दौरान ग्राहकों को इनमें से किसी एक प्लान को सेलेक्ट करना होगा। अब बात करते हैं 999 रुपये वाले प्रीमियम प्लान के बारे में। BSNL के नए ग्राहक इस प्लान को 775 रुपये में खरीद पाएंगे। इसमें ग्राहकों को 75 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। 

तीन प्लान्स के बेनिफिट्स

BSNL के 449 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 30Mbps की स्पीड के साथ 3.3TB मंथली डेटा दिया जाता है। इस डेटा के बाद भी इंटरनेट चलना जारी रहता है। लेकिन, स्पीड घटकर 2Mbps हो जाती है। इसी तरह 599 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 60 Mbps की स्पीड से 3.3TB डेटा दिया जाता है। इसमें भी डेटा की लिमिट खत्म होने के स्पीड 2Mbps हो जाती है। 

कब आएगी आपकी Train? अब बताएगा Paytm, आया नया फीचर

अंत में 999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो इसमें 150 Mbps की स्पीड से 2TB डेटा दिया जाता है। हालांकि, इसके अलावा इसमें Dinsey+ Hotstar subscription, Hungama, SonyLIV, ZEE5, Voot, YuppTV और Lionsgate जैसे OTT बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं। 

अगली खबर