भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने प्रीपेड प्लान्स के पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए कुछ नए प्लान्स पेश किए हैं। ये नए प्रीपेड प्लान्स- 184 रुपये, 185 रुपये, 186 रुपये और 347 रुपये वाले हैं। इन प्लान्स में ग्राहकों को हाई-स्पीड डेटा एक्सेस, अनलिमिटेड कॉल्स और फ्री SMS मिलेंगे। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में विस्तार से।
कंपनी ने गैजेट्स360 से ये पुष्टि की है कि BSNL के नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स बतौर स्पेशल टैरिफ वाउचर्स (STVs) सभी सर्किलों में मौजूद हैं। लॉन्च के बाद बारे में सबसे पहले जानकारी टेलीकॉमटॉक के हवाले से मिली थी। इन सभी प्लान्स को BSNL की वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है।
BSNL ग्राहकों को मुफ्त में दे रहा है 5GB डेटा, जानें कैसे मिलेगा फायदा
कंपनी के 184 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग वॉयस कॉल्स, रोज 1GB डेटा और रोज 100SMS मिलेंगे। इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी ग्राहकों को PRBT का फ्री एक्सेस भी इस प्लान में दे रही है। पूरी वैलिडिटी के दौरान यूजर्स को Lystn पॉडकास्ट सर्विस का भी एक्सेस मिलेगा।
कंपनी के 185 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स, रोज 1GB डेटा और रोज 100SMS मिलेगा। ये प्लान भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ ही उतारा गया है। साथ ही इसमें PRBT का फ्री एक्सेस और 28 दिन के लिए Challenges Arena Mobile Gaming सर्विस भी मिलेगी।
कंपनी के 186 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें भी ग्राहकों को रोज 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS मिलेगा। इस प्लान को भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ ही उतारा गया है। साथ ही इसमें ग्राहकों को फ्री PRBT एक्सेस और Hardy Games service का फ्री एक्सेस मिलेगा।
Reliance Jio के इस पॉपुलर प्लान की हुई वापसी, मिलेगा रोज 2GB डेटा और बहुत कुछ
अंत में कंपनी के 347 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 100SMS मैसेज और रोज 2GB डेटा मिलेगा। इस प्लान को 56 दिन की वैलिडिटी के साथ उतारा गया है। इसमें ग्राहकों को Challenges Arena Mobile Gaming service का एक्सेस भी मिलेगा।