नई दिल्ली: टेलीकॉम सेक्टर में एक बार फिर घमाशान देखने को मिलेगी। सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा कर दी है, इसे देखते हुए लगता है कि हमें एक बार फिर इस सेक्टर में टैरिफ को लेकर टक्कर देखने को मिलेगी। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल वित्तीय स्तर पर कई बड़े फैसले ले रही है, जिससे कंपनी कम्पटीशन में बनी रहे। कंपनी ने नए ग्राहकों को लुभाने के लिए और पुराने ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए कई प्लान जारी किए है, ऐसा ही एक प्लान में 1098 रुपये का प्लान।
बीएसएनएल के इस प्लान में उपभोक्ताओं को कॉलिंग, डेटा और एसएमएस सभी लाभ मिल रहे हैं। बीएसएनएल का ये प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान में बिना किसी डेटा स्पीड कैप के इंटरनेट मिलता है। साथ ही उपभोक्ताओं फ्री कॉलिंग का लाभ भी उठा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त बीएसएनएल अपने 1098 रुपये के प्लान में प्रति दिन 100 एसएमएस भी प्रदान कर रहा है। प्लान में पर्सनल रिंग बैंक टोन सेट की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। 1098 रुपये के प्लान की वैधता 84 दिनों की है। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ सर्किल में इस प्लान में सिर्फ 375 जीबी डेटा मिल रहा है।