Croma Everything Apple Sale July 2022 भारत में 28 जुलाई से शुरू हो गई है। ये सेल महीने के अंत तक जारी रहेगी। इस सेल में Apple प्रोडक्ट्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। रिटेलर के मुताबि ग्राहक इन प्रोडक्ट्स पर बैंक डिस्काउंट के साथ 15,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं।
PUBG मोबाइल का अल्टरनेटिव BGMI सरकारी आदेश के बाद हुआ ब्लॉक, अब प्ले स्टोर से गायब
स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स और वियरेबल्स के अलावा क्रोमा पर प्रोडक्ट एक्सेसरीज पर भी 67 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। हाालांकि, हमारी ओर से ग्राहकों को ये सुझाव रहेगा कि किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसकी तुलना दूसरे प्लेटफॉर्म्स की कीमत से कर लें।
iPhone मॉडल्स पर ये हैं बेस्ट ऑफर्स:
Apple iPhone 13
Apple iPhone 13 के 128GB वेरिएंट को क्रोमा से 79,900 रुपये की जगह 66,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये प्रभावी कीमत है, जिसमें बैंक डिस्काउंट शामिल है। इसी तरह 256GB वेरिएंट को 89,900 रुपये की जगह 75,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Apple iPhone 12
Apple iPhone 12 के 64GB वेरिएंट को क्रोमा से बैंक डिस्काउंट के साथ 65,900 रुपये की जगह 53,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह फोन के 128GB वेरिएंट की बिक्री 70,900 रुपये की जगह 58,990 रुपये में की जा रही है।
Apple iPhone 11
Apple iPhone 11 के 64GB वेरिएंट की बिक्री क्रोमा से 49,990 रुपये की जगह 42,990 रुपये में की जा रही है। ये बैंक डिस्काउंट के बाद वाली प्रभावी कीमत है। इसी तरह फोन के 128GB वेरिएंट को ग्राहक 54,900 रुपये की जगह 49,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट को साल 2019 में सितंबर में लॉन्च किया गया था।
Apple Watch पर डील्स:
Apple Watch Series 7
Apple Watch Series 7 GPS फिलहाल क्रोमा पर 41,900 रुपये की जगह 37,990 रुपये में मिल रहा है। इसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था।
काम की बात: अगर गुम हो जाए फोन तो PhonePe, Google Pay, Paytm को ऐसे करें झटपट ब्लॉक
Apple Watch SE
Apple Watch SE GPS की बिक्री क्रोमा पर फिलहाल 29,900 रुपये की जगह 26,990 रुपये में की जा रही है। इस अफोर्डेबल स्मार्टवॉच को साल 2020 में सितंबर में लॉन्च किया गया था।
इसके अलावा Apple Macbook Pro 14-inch (2021) को क्रोमा की सेल में 1,94,900 रुपये की जगह 1,75,410 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था।