फेमस सिंगर गुरु रंधावा के होम-ग्रोन ऑडियो ब्रैंड Defy ने पिछले साल कई नए ऑडियो प्रोडक्ट्स लॉन्च भारत में लॉन्च किए थे। अब कंपनी ने अपनी पहली स्मार्टवॉच DEFY Space को लॉन्च कर दिया है। ये एक अफोर्डेबल स्मार्टवॉच है और इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Defy Space Smartwatch की कीमत सीमित समय के लिए 1,699 रुपये रखी गई है। स्मार्टवॉच की बिक्री शुरू कर दी गई है। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। ग्राहकों को इस प्रोडक्ट के साथ 1 साल की वारंटी भी मिलेगी।
OnePlus का ये नया फोन पावरफुल प्रोसेसर और 50MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Defy Space के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टवॉच में 1.69-इंच (42mm) कलर 240 X 280 पिक्सल HD फुल टच डिस्प्ले दिया गया है। डायल का शेप स्क्वायर है। इसका वजन 73.8 ग्राम है। इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस दिए गए हैं।
हेल्थ बेस्ड फीचर्स की बात करें तो इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए SpO2 सेंसर दिया गया है। इस वॉच में यूजर्स को रनिंग, वॉकिंग, क्लाइंबिंग, स्किपिंग, योग, बास्केटबॉल और फुटबॉल जैसे कई एक्टिव स्पोर्ट्स मोड्स भी मौजूद है।
5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ Vivo का मस्त फोन भारत में लॉन्च, कीमत 12,990 रुपये
इन सबके अलावा यूजर्स को वॉच में म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, टेक्स्ट, ई-मेल्स और कॉल अलर्ट्स जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। साथ ही इसमें सिडेंट्री अलर्ट्स और अलार्म्स जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। ये वॉच डस्ट, स्वेट और स्प्लैश के लिए IP68 रेटेड है।