व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने और नए-नए फीचर्स देने के लिए काम करती रहती है। यूजर्स को चैटिंग करने के दौरान उनके आंखों को परेशानी न हो इसके लिए डार्क मोड फीचर लॉन्च किया गया था। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी थी। व्हाट्सएप के इस नए फीचर को एंड्रॉयड और iOS के सभी यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में इनेबल करना होगा। बता दें कि इसे आप अपने फोन में आसानी से इनेबल कर सकते हैं। व्हाट्सएप वेब पर डार्क मोड की वजह से आंखों को परेशानी नहीं होगी। अपने फोन में डार्क मोड को दो तरीके से इनेबल कर सकते हैं।
व्हाट्सएप वेब पर डार्क मोड: कैसे करें इनेबल
व्हाट्सएप वेब ऑफिशियल तौर पर डार्क मोड का समर्थन नहीं करता है, लेकिन इसे आसानी से दो तरीके से इनेबल कर सकते हैं। आप अपने ब्राउजर पर इंस्पेक्ट एलिमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल कर के या एक्सटेंशन इंस्टॉल कर के इसे इनेबल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे