टिक टॉक जैसे इंस्टाग्राम फीचर Reels पिछले महीने ही आ चुका है, लेकिन अब फेसबुक ने इसे ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। साथ ही कंपनी ने इसे 50 देशों में लॉन्च करने का ऐलान किया है। बात करें इस फीचर की तो यह एक इंस्टाग्राम का ही फीचर है। इसके जरिए यूजर्स 15 सेकंड्स के मल्टी क्लिप बना सकते हैं। साथ ही इसमें ऑडियो, इफेक्ट्स या फिर नए क्रिएटिव टूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि इस फीचर को लेकर टिक टॉक के फाउंडर फेसबुक पर चोरी का आरोप लगा चुके हैं।
भारत में टिक टॉक के बैन होने के बाद लोग इस फीचर का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। फेसबुक ने बताया कि इंस्टाग्राम रील्स फीड पर शेयर कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक रील्स फीचर के जरिए कोई भी इंस्टाग्राम पर क्रिएटर बन सकता है और ग्लोबल ऑडिएंस तक पहुंच बना सकता है। इसे पब्लिक यूजर्स से वाइडर इंस्टाग्राम कम्यूनिटी के साथ शेयर कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक चुनिंदा रील्स में फीचर्ड का लेबल भी दिखेगा। एक्सप्लोर सेक्शन में अगर किसी यूजर ने रील फीचर किया है तो उसे नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। रील्स को इंस्टाग्राम खुद से चुन कर इस सेक्शन में लाएगा।
Instagram Reels को कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल