Apple 7 सितंबर को एक बड़े इवेंट में मोस्ट अवेटेड iPhone 14 series को लॉन्च करने वाला है। फिलहाल नए iPhone मॉडल्स की घोषणा से पहले साल 2007 के फर्स्ट जनरेशन Apple iPhone की बिक्री $35,000 (लगभग 28 लाख रुपये) में US में एक नीलामी के दौरान हुई है। इस नीलामी का आयोजन RR Auction द्वारा किया गया था।
इस नीलामी में करीब 70 Apple गैजेट्स को सेल में रखा गया था। इसमें आखिरी बोली जमा करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त थी। फुली लोडेड 8GB ओरिजिनल iPhone की नीलामी $35,414 डॉलर्स में हुई।
इस छोटे 4G फोन की कीमत है बस 2 हजार रुपये, फीचर्स हैं एक से बढ़कर एक
ये डिवाइस RR Auction द्वारा क्यूरेट की गई 'ऐपल, जॉब्स और कंप्यूटर हार्डवेयर' सेल का हिस्सा था। ये सेल 81 अगस्त को खत्म हुई और इसमें 70 आइटम्स नीलामी के लिए रखे गए थे।
आपको बता दें कि Apple के सीईओ स्टीव जॉब्स ने 9 जनवरी, 2007 को सैन फ्रांसिस्को में मैकवर्ल्ड सम्मेलन में iPhone को लॉन्च किया था। इस डिवाइस में टचस्क्रीन दिया गया था। साथ ही इसमें iPod, कैमरा और वेब-ब्राउजिंग जैसे फीचर्स दिए गए थे। इसमें 2MP कैमरा और विजुअल वॉयसमेल भी था।
साल 2007 जून में iPhone को US में उपलब्ध कराया गया था। इसके 4GB मॉडल की कीमत $499 और 8GB मॉडल की कीमत $599 रखी गई थी।
इस नीलामी में Apple-1 सर्किट बोर्ड $677,196 (5.41 करोड़ रुपये) में बिका।
इसी तरह Apple की पहली पीढ़ी का iPod $25,000 (लगभग 20 लाख रुपये) में बिका।
सावधान! टेलीकॉम डिपार्टमेंट के नाम से लोगों को भेजा जा रहा है मैसेज, कहीं आप भी ना हो जाएं शिकार
Apple 7 सितंबर को अपना बड़ा इवेंट करने जा रहा है। इसमें iPhone 14 series को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तहत iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।