सर्दी की ठंडक शुरू होने के साथ ही भारत के कई शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। ऐसे में यह बहुत जरूरी हो गया है कि कुछ पैसा एयर प्यूरीफायर में भी निवेश किया जाए। आपको चाहिए एक अच्छी क्वालिटी का एयर प्यूरीफायर जो आपके पूरे परिवार को वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से बचाए। हाई ऐफिशियेंसी पार्टिकुलेट एयर (HEPA) क्षमता वाले एयर प्यूरीफायर 99.97 प्रतिशत कणों को पकड़ सकते हैं जिनका आकार न्यूनतम 0.3 माइक्रोन होता है, इस तरह आपका बचाव कई रोगाणुओं से हो पाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि एयर प्यूरीफायर कोरोना वायरस को भी पकड़ सकते हैं।
बाजार में बहुत सारे एयर प्यूरीफायर उपलब्ध होने से यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा उत्पाद आपके घर के लिए उपयुक्त रहेगा। इसलिए हमने आपके लिए सबसे बढ़िया एयर प्यूरीफायर्स की एक लिस्ट तैयार की है जो इस वक्त भारत में उपलब्ध हैं।
हैवल्स की फ्रेशिया रेंज स्मार्टएयर टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसमें 9-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम लगा हुआ है जो आपके घर के लिए ताजा और स्वास्थ्यकर हवा मुहैया कराता है। इस उत्पाद में स्टैंडर्ड प्रि-फिल्टर, ऐंटी-बैक्टीरियल, अनियोंन प्रोड्यूसर, कोल्ड कैटलिस्ट, HEPA तो हैं ही, इनके अलावा इसमें मिडिफायर, ऐक्टिवेटिड कार्बन, स्टरलाइजिंग यूवी लाइट और ऐंटी बैक्टीरियल बॉल्स भी हैं जो विषैले पदार्थों को सोख लेते हैं और जरूरी पुष्टिकरों से युक्त हवा देते हैं। ये फिल्टर यह सुनिश्चित करते हैं कि हवा में मौजूद धूल कणों के साथ-साथ रोगाणु भी साफ हो जाएं। यह कमरे के तापमान को भी ऐडजस्ट करता है और त्वचा को सूखेपन से बचाता है तथा फॉरमलडिहाइड जैसे नुकसानदेह रसायनों से कमरे की हवा को बचाता है। इस रेंज की कीमत 15,295 रुपए से 47,495 रुपए के बीच है और इस में अन्य फीचर भी हैं जैसे डस्ट सेंसर, फ्रंट कवर ओपन प्रोटेक्शन, एलईडी एयर प्यूरिटी इंडिकेटर और आयोनाइज़र।
इस मॉडल में 360 डिग्री ग्लास HEPA फिल्टर और ट्रिस-कोटेड ऐक्टिवेटिड कार्बन फिल्टर इस्तेमाल किया गया है जो 99.95 प्रतिशत ऐलर्जन और प्रदूषक पदार्थ दूर करता है जिनका आकार न्यूनतम 0.1 माइक्रोन तक हो सकता है। इसका प्रीमियम डिजाइन चैड़ाई में शुद्ध हवा फैलाने में मददगार साबित होता है। उत्तम दक्षता और शक्तिशाली एयर-प्यूरिफिकेशन सिस्टम के साथ यह रेंज 500 m3/hr तक का CADR (क्लीन एयर डिलिवरी रेट) देती है। यह उत्पाद कंपनी की एयर मल्टीप्लायर टेक्नोलॉजी से युक्त है जो इसे प्रभावी परिणाम देने में सक्षम बनाती है। कीमत 43,900 रुपए है।
फिलिप्स का हाई ऐफिशियेंसी एयर प्यूरीफायर एसी2887 दो स्टेज वाली फिल्ट्रेशन प्रक्रिया पेश करता है जिसमें विटाशील्ड आईपीएस और साथ में ट्रू HEPA फिल्टर एवं ऐक्टिवेटिड कार्बन फिल्टर है। यह प्यूरीफायर 333 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा के क्लीन एयर डिलिवरी रेट (CADR) के साथ आता है और 99.97 प्रतिशत वायु प्रदूषकों को हटा सकता है। इसके अतिरिक्त, इसमें एक स्लीप मोड भी है, जिसकी मदद से शोर कम करने के लिए जिससे पंखे की गति को घटाया जा सकता है। कीमत 22,995 रुपए है।
एमआई एयर प्यूरीफायर में एक ट्रू HEPA फिल्टर के साथ 3 स्तर का फिल्ट्रेशन प्रोसैस है और यह 360 डिग्री फिल्ट्रेशन देता है जो 0.3 माइक्रोन आकार तक के कणों समेत 99.97 प्रतिशत प्रदूषकों को निकाल देता है। शाओमी का यह एयर प्यूरीफायर तीव्र प्यूरिफिकेशन के लिए 360 डिग्री एयर इंटेक सिस्टम के साथ आता है। इसका CADR (क्लीन एयर डिलिवरी रेट) 380 मीटर प्रति घंटा है और यह टच कंट्रोल के साथ अल्ट्रा क्लीयर ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसे शाओमी होम ऐप का इस्तेमाल करते हुए भी ऑपरेट किया जा सकता है और यह गूगल असिस्टेंट एवं अमेजन एलेक्सा को भी सपोर्ट करता है। कीमत 12,999 रुपए है।
इस उत्पाद में 3-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम है जो प्रिफिल्टर, HEPA फिल्टर और ऐक्टिवेटिड कार्बन फिल्टर का इस्तेमाल करता है जिससे 3 माइक्रोन तक के आकार वाले प्रदूषकों को निकाला जा सकता है। इसका CADR 250 मीटर प्रति घंटा है और यह 3 रंगों वाले एलईडी से युक्त है जो इंडोर हवा की क्वालिटी का संकेत देता है। यह एयर प्यूरीफायर पूरी तरह ओजोन फ्री एयर प्यूरीफायर है और इसकी फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी किसी भी तरह की नुकसानदेह गैस उत्सर्जित नहीं करती। कीमत 12,990 रुपए है।