Gionee K3 Pro: ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Gionee K3 Pro लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Gionee ने गुपचुप तरीके से चीन में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। ये नया स्मार्टफोन Gionee K3 Pro है। ट्रिपल रियर कैमरे के साथ इस स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स मिलेंगे।

Gionee K3 Pro
ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Gionee K3 Pro लॉन्च 
मुख्य बातें
  • Gionee K3 Pro की बैटरी 4,000mAh की है।
  • ट्रिपल रियर कैमरे के साथ इस स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स मिलेंगे।
  • जानिए Gionee K3 Pro के स्पेसिफिकेशन

Gionee K3 Pro को कंपनी ने लेटेस्ट पेशकश के रूप में लॉन्च किया है। जियोनी पिछले साल कुछ नए स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच के साथ मार्केट में लौटा है। Gionee K3 Pro के लॉन्च के साथ जियोनी ने साफ कर दिया है कि अभी तक अपने व्यवसाय को पूरी तरह से कंपनी बंद नहीं कर रही है। वहीं फोन की बात करें तो यह डेटेड एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है और इसके पीछे एक यूनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर प्लेसमेंट है। यह फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

Gionee K3 Pro की कीमत

Gionee K3 Pro का 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल CNY 699( लगभग 7,500 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। वहीं चीन में 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 799 (लगभग 8,600 रुपये) है। फोन पहले से ही JD.com के जरिए सेल के लिए उपलब्ध है और यह जे़ ग्रीन और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Gionee K3 Pro के स्पेसिफिकेशन
इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो जियोनी K3 प्रो ड्यूल- सिम कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और यह एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। इसमें इसमें 19: 9 आस्पेक्ट रेश्यो, 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 234ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ 6.53-इंच HD + (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन को 12nm आधारित 2GHz MediaTek Helio P60 (MT6771) SoC द्वारा संचालित होने के लिए लिस्टेड किया गया है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज  पेयर्ड है।

Gionee K3 Pro में 16-मेगापिक्सल f/2.0 मुख्य कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वहीं अन्य दो कैमरों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो फोन में f / 2.0 aperture के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। फिंगरप्रिंट सेंसर को चौकोर शेप के कैमरा मॉड्यूल के अंदर रखा गया है, जो बैक पैनल के टॉप लेफ्ट कोने पर मौजूद है।

बैटरी की बात करें तो फोन में 4,000mAh की बैटरी और कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं। इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 4 जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस शामिल हैं। जियोनी K3 प्रो का डायमेंशन 164.3x77.6x9.7 मिमी पर लिस्टेड हैं और इसका वजन 205 ग्राम है।

अगली खबर