Valentine's Day Gift: इस वैलेंटाइन डे पर अपने चाहने वालों को दें ये गिफ्ट, आपको करेंगे हमेशा याद

 वैलेंटाइन डे पर आपने चहेतों को गिफ्ट देने की सोच रहे होंगे। यहां को कुछ प्रोडक्ट हैं जिन्हें आप गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं।

Give these gifts to your loved ones this Valentine's Day, they will always remember
वैलेंटाइन डे को बनाएं खास 

हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। अपने चाहने वालों को विश करने के साथ-साथ गिफ्ट भी देते हैं। कुछ ऐसे सस्ते सामान है जिसे अपने साख व्यक्ति को गिफ्ट देकर वैलेंटाइन डे मना सकते हैं। ये हैं- आईटेल A47, आईटेल Vision 1 PRO, हैवल्स BT5113 ट्रिमर, हैवल्स 5 इन 1 मल्टी-स्टाइलिंग किट एचसी 4045, आईटेल ITW-60 ।

हैवल्स BT5113 ट्रिमर

यह हैवल्स का BT5113  ट्रिमर है, जिसकी कीमत 1995 रुपए है । कंपनी ने इस काफी यूनिक कलर ऑप्शन दिया है, जो आमतौर पर ट्रिमर में देखने को नहीं मिलती है। इसमें 0.5 एमएम से 13 एमएम तक 10 लेंथ सेटिंग मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसे चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद इसे लगातार 2 घंटे तक काम में लिया जा सकता है। कीमत 1,995 रुपए।

हैवल्स 5 इन 1 मल्टी-स्टाइलिंग किट एचसी 4045

जो लोग फैशन के प्रति सचेत हैं और अपने बालों को अलग-अलग अंदाज देने का शौक रखते हैं उनके लिए हैवल्स की 5 इन 1 मल्टी स्टाइलिंग किट एकदम उपयुक्त है। इसके सभी अटैचमेंट प्रोटेक्टिव हीट-इंसुलेटिड टिप के साथ आते हैं जिससे उंगलियां हीट प्लेट से टकरा न जाएं। यह बेहतर हैंडलिंग, स्टाइलिंग किट का श्रेष्ठ उपयोग मुमकिन करता है और बहुत बढ़िया नतीजे देता है। 3145 रुपए कीमत वाली इस स्टाइलिंग किट के संग आप वैसे ही स्टाइलिश टूल्स घर पर हासिल कर सकते हैं जो सैलून प्रोफेशनल्स के पास होते हैं।

आईटेल A47 

A47 में एंड्रॉयड पाई 9.0 (गो एडिशन) में 5.5 इंच की HD+ फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जिसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है। डिस्प्ले पैनल IPS है। फोन में 1.4GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर है| फोन में 2GB रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। A47 में डु्अल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक लेंस 5 मेगापिक्सल का और दूसरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ स्मार्ट रिकॉग्निशन, पोट्रेट मोड, ब्यूटी मोड जैसे कई फीचर्स हैं।  फोन में में 3020mAh की बैटरी है। फेस अनलॉक के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर  भी दिया गया है। कीमत 5,499 रुपए।

आईटेल Vision 1 PRO

आईटेल Vision 1 PRO की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.52 इंच का HD+ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1600 x720 पिक्सल है। इस फोन में फिंगर प्रिंट स्कैनर भी है। आईटेल के इस फोन को 1.4 GHz Quad-Core प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड आईटेल विजन 1 प्रो को 2GB RAM + 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।  Vision 1 PRO में 4000mAH की बैटरी लगी है, इसे सिंगल चार्ज पर 800 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। वहं इसमें 35 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं, 7 घंटे तक ऑनलाइन विडियो देख सकते है और 6 घंटे तक ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं।  Vision 1 PRO ने लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत इस नए स्मार्टफोन के साथ मोनो ब्लूटूथ हेडफोन देने की भी घोषणा की है, जो कि ग्राहकों के लिए किसी सौगात के कम नहीं है। कीमत 6,599 रुपए।

आईटेल ITW-60  

आईटेल ITW-60 की फीचर्स की बात करें तो इसमें 13mm का ऑडियो ड्राइवर दिया गया है। इसके अलावा इसकी फिटिंग और कंफर्ट शानदार है। इसमें 360 डिग्री ऑडियो एक्सपेरियंस मिलेगा। दोनों बड्स में सेंसर्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप कॉल रिसीव कर सकते हैं।प्रत्येक ईयरबड्स में 35mAh की बैटरी है जो कि एक बार की चार्जिंग में 2.5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और तीन घंटे का टॉकटाइम मिलेगा। इसके साथ मिलने वाले चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी है जो बड्स को छह बार फुल चार्ज करने में सक्षम है। कीमत 1,499 रुपए।


 

अगली खबर