Global Temprature News: सामान्य तौर पर जब पारा 40 के पार चला जाता है, तो हम सब कहते हैं कि गरमी कहर बरपा रही है। लेकिन पारे में अगर और इजाफा हो जाए तो तस्वीर किस तरह की बनेगी उसकी कल्पना कर दिल और दिमाग दोनों घबराने लगते हैं। अगले 20 साल में गरमी कितना बढ़ेगा कि उसके बारे में इंटर गवर्नमेंट पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज में जो रिपोर्ट दी गई है वो चिंता बढ़ाने वाली है, रिपोर्ट के मुताबिक अगले 20 वर्ष में तापमान में करीब 1.5 डिग्री सेंटीग्रेड का इजाफा होगा।
सभी देशों को एक मंच पर आना होगा
संयुक्त राष्ट्र ने इस रिपोर्ट का नाम कोड रेड फॉर ह्यूमैनिटी दिया है। यूएन का कहना है कि रिपोर्ट भयावह है और सभी देशों को बिना किसी पूर्वाग्रह के ग्रीन हाउस गैसों की कटौती पर काम करना होगा। अगर हम मानवता को बचाना चाहते हैं तो बिना किसी दूरी के एक साथ खड़ा होना होगा। अगर हम ऐसा कर पाने में कामयाब नहीं होते हैं तो आने वाले दुष्प्रभावों को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए।