Gmail Down: जीमेल हुआ डाउन, यूजर नही भेज पा रहे हैं ई-मेल, दुनियाभर से आ रही हैं शिकायतें

Gmail Down: भारत सहित दुनियाभर के कई देशों में जीमेल के डाउन होने की खबरे सामने आ रही हैं। देखते ही देखते जीमेल ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है और लोग अपनी परेशानियां साझा कर रहे हैं।

Gmail down users unable to send emails and attach files
Gmail Down: जीमेल हुआ डाउन, यूजर नही भेज पा रहे हैं ई-मेल 

नई दिल्ली: गूगल की ई मेल सेवा 'जीमेल' ने गुरुवार सुबह अचानक से काम करना बंद कर दिया जिसे लेकर यूजर्स परेशान हैं। बड़ी संख्या में जीमेल यूजर्स ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है।  यूजर्स का कहना है कि वो ना ही मेल भेज पा रहे हैं और ना ही मेल पर फाइल अटैच कर पा रहे हैं। कुछ यूजर्स को Google ड्राइव,  गूगगल डॉक जैसी सेवाओं में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये समस्या भारत ही नहीं बल्कि जापान, ऑस्ट्रेलिया सहित दुनिया के दूसरे देशों में भी सामने आ रही है। ट्विटर पर लोग लगातार इसे लेकर शिकायती ट्वीट कर रहे हैं। 

ट्रेंड में आया जीमेल

 Google एप्लिकेशन स्टेटस पेज ने यह पुष्टि की है कि उन्हें जीमेल और गूगल ड्राइव के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। यूजर्स ने उन मुद्दों पर बात करने के लिए ट्विटर और खुद की वेबसाइट पर लिखा है जिसमें कहा गया है कि दुनिया भर के लाखों उपयोगकर्ताओं को गूगल की सेवाओं, विशेष रूप से जीमेल, के साथ दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए गूगल ने कहा, 'हम जीमेल के साथ किसी समस्या की रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं। हम जल्द ही अधिक जानकारी प्रदान करेंगे।'

पहले भी आई थी दिक्कत

यह पहला मौका नहीं है जब यूजर्स को इस तरह की दिक्कत आ रही हो, इससे पहले भी जुलाई माह के दौरान कई यूजर्स ने अकाउंट लॉगिन नहीं कर पाने की शिकायत की थी। हालांकि कुछ समय बाद ही इस समस्या का समाधान कर लिया गया था। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे जीमेल में समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्या गलत हो रहा है? एक घंटे से मेल नहीं कर पा रहा हूं लेकिन मैं समझ नहीं पा रहा हूं क्या दिक्कत आ रही है, कोई बता सकता है।'

अगली खबर