इन दिनों फोन में गूगल मैप का इस्तेमाल खूब करते हैं। मैप के इस्तेमाल करने से आप कहीं भी आसानी से जा सकते हैं। कई बार ऐसा होता है जब हम किसी ऐसे स्थान पर पहुंच जाते हैं जिसकी जानकारी हमें नहीं होती। ऐसे में लोकेशन ट्रैक कर के सही पते की जानकारी हासिल करते हैं। गूगल और अन्य सर्विसेज की मदद से आप लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। लेकिन ये ऐप्स और सर्विसेज आपको हर जगह ट्रैक करती है और इस तरह आपकी प्राइवेसी को खतरा भी हो सकता है। इन सबके अलावा इसके इस्तेमाल से बैटरी की खपत भी ज्यादा होती है। अगर आप नहीं चाहते हैं कि कंपनियां आपको ट्रैक करें तो आप अपने फोन में लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइज को डिसेबल कर सकते हैं।
इसके लिए गूगल से अपनी लोकेशन को छुपाएं
अगर आपका लोकेशन हिस्ट्री ऑन है तो गूगल मैप उन सभी जगहों को देखता हैं, इसके साथ ही वह यह भी जान सकता है कि आप कहां कहां गए थे। उसके आधार पर वह आपको कई ऑप्शन भी प्रदान करता है। अगर आप अपनी लोकेशन गूगल से शेयर नहीं करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना लोकेशन ऑफ करना होगा। गूगल सपोर्ट पेज के मुताबिक लोकेशन हिस्ट्री ऑफ कर देने से आपकी मूवमेंट गूगल ट्रैक नहीं कर पाएगा। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक लोकेशन हिस्ट्री ऑफ करने के बाद भी गूगल आपके लोकेशम को ट्रैक करता रहता है और यह काम वह गूगल हिस्ट्री फीचर द्वारा नहीं बल्कि अन्य किसी फीचर के द्वारा किया जाता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि कि आप अपने गूगल की क्षमता को सीमित करें। इसलिए अगर आप गूगल की सेवाओं का उपयोग करते हैं को अपने लोकेशन को पूरी तरह से ट्रैक होने से नहीं रोक सकते।
फॉलो करें ये स्टेप्स