टेक दिग्गज गूगल ने अमेरिका सहित कुछ देशों में ऐप स्टोर पर अपना सबसे बहुप्रतीक्षित 'स्विच टू एंड्रॉयड' ऐप चुपचाप लॉन्च कर दिया है। टेकक्रंच के अनुसार, ऐप यूजर्स को अपने नए एंड्रॉइड फोन पर अपने कॉन्टैक्ट्स, कैलेंडर, फोटो और वीडियो इंपोर्ट करने में मदद करके मोबाइल प्लेटफॉर्म्स के बीच ट्रांजिशन को आसान बनाएगा।
ऐप यूजर्स को यह भी निर्देश देता है कि अपनी नई डिवाइस पर टेक्स्ट मैसेज पाने के लिए Apple के iMessage को कैसे बंद करें और उन्हें अपनी फोटो और वीडियो लाइब्रेरी को एंड्रॉइड में माइग्रेट करने के लिए आईक्लाउड से कनेक्ट करें।
boAt के नए ईयरबड्स लॉन्च, 28 घंटे की मिलेगी बैटरी, कीमत 3,999 रुपये
रिपोर्ट में कहा गया है कि नए ऐप के उपलब्ध होने का संकेत देने के लिए गूगल की स्विच टू एंड्रॉयड वेबसाइट को अभी तक अपडेट नहीं किया गया है और कंपनी ने इसके लॉन्च की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
ऐप गूगल के डेवलपर पेज पर ऐप स्टोर या ऐप स्टोर सर्च रिजल्ट्स में भी दिखाई नहीं दे रहा है। इसे सीधे लिंक पर क्लिक करने पर ही पाया जा सकता है।
OnePlus के ये दो स्मार्टफोन भारत में 28 अप्रैल को होंगे लॉन्च, जानें क्या होगा खास
वर्तमान में, Switch To Android वेबसाइट यूजर्स को एंड्रॉइड पर जाने के लिए एक स्टैंडर्ड प्रक्रिया बताती है। जिसमें यूजर्स को डिवाइस बदलने से पहले गूगल ड्राइव iSO ऐप के जरिए अपने कॉन्टैक्ट्स, कैलेंडर, फोटो और वीडियो का बैक अप लेना शामिल है।