Google ने इस हफ्ते 'Milestone' Chrome 100 अपडेट को जारी करना शुरू कर दिया है। इस वर्जन में नया डिजाइन और फीचर्स दिए गए हैं। इस अपडेट के साथ ही गूगल क्रोम में एक नया लोगो भी मिला है। इसके साथ ही नए वर्जन में कई फिक्स और इंप्रूवमेंट्स भी हैं। इस अपडेट में कुछ ऐसे बग्स के फिक्स हैं जिनका फायदा हैकर्स टारगेट सिस्टम से गोपनीय जानकारियों को चुराने के लिए उठा सकते हैं।
भारत सरकार की IT मिनिस्ट्री के तहत आने वाली कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एक हाई-लेवल वॉर्निंग जारी की है। टीम के मुताबिक गूगल क्रोम वर्जन 100.0.4896.60 से पहले के यूजर्स को भारी खतरा हो सकता है।
Instagram में Reels देखकर खूब समय हो रहा है बर्बाद? ऐसे डिलीट करें अकाउंट
जारी वॉर्निंग के मुताबिक गूगग क्रोम में कई खामियों को लेकर रिपोर्ट मिली है। इसका फायदा हैकर्स आर्बिटरी कोड एग्जीक्यूट करने और टारगेटेड सिस्टम से संवेदनशील जानकारियों को एक्सेस करने के लिए उठा सकते हैं।
किसी संभावित खतरे से बचने के लिए CERT-In ने गूगल क्रोम यूजर्स को 100.0.4896.60 वर्जन में अपडेट होने के लिए कहा है। अपने क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:
Realme के तीन नए प्रोडक्ट्स भारत में 7 अप्रैल को होंगे लॉन्च, इनमें से एक होगा लैपटॉप