क्या आप Windows वाले लैपटॉप या डेस्कटॉप इस्तेमाल करते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो आपको बता दें कि सरकार ने आपके लिए एक हाई सिक्योरिटी वॉर्निंग जारी की है। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अंदर आने वाली इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने सभी Windows यूजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। टीम ने कहा है कि एक बड़ी खामी है। ऐसे में यूजर्स डिवाइस को तुरंत अपडेट कर लें।
CERT-In ने यूजर्स को एक सिक्योरिटी में आई को लेकर सचेत किया है। टीम ने कहा है कि ये खामी Windows Defender को नुकसान पहुंचा सकता है। ये प्रोग्राम विंडोज को वायरस, मैलवेयर और दूसरी दिक्कतों से बचाता है।
108MP कैमरे वाले इस फोन की कीमत है 17 हजार से भी कम, बाकी फीचर्स भी हैं महंगे फोन वाले
CERT-In के एक्सपर्ट्स और Microsoft ने कहा है कि अभी जो खामी नजर आई है वो काफी बड़ी है। लंबे समय से ऐसा देखने को नहीं मिला था। ये खतरा इतना बड़ा है कि हैकर्स किसी यूजर के कम्प्यूटर को सिक्योरिटी चेक में बिना डिटेक्ट हुए भी एक्सेस कर सकते हैं। बताया गया है कि Windows Defender के क्रेडेंशियल गार्ड कंपोनेंट में एक बग है। इसकी मदद से हैकर्स टारगेट सिस्टम को एक्सेस कर सकते हैं।
टीम के मुताबिक ये विंडोज वर्जन हुए हैं प्रभावित:
अभी आपको एक नया iPhone नहीं खरीदना चाहिए... ये है वजह
एक्सपर्ट्स ने सिक्योरिटी पैच इंस्टॉल करने के लिए कहा है। यूजर्स सिस्टम को अपडेट करने के लिए सीधे सेटिंग्स टैब में जा सकते हैं और लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं। अगर आपके सिस्टम में ऑटो-अपडेट इनेबल होगा तो आपके चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, डिवाइस में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपने आप ही आ जाएगा।