इंस्टाग्राम एक फोटो व वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है। यूजर्स इसका इस्तेमाल मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर कर सकते हैं। यह इंटरनेट आधारिक फोटो व वीडियो शेयरिंग एप है जो यूजर्स को अपनी मर्जी से अपने फोटोज व वीडियो को सार्वजनिक रुप से या निजी रुप से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शेयर करने की अनुमति देता है।
इंस्टाग्राम पर आए दिन नए-नए फीचर्स एड किए जाते हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं।
इसमें यूजर्स अपने अपलोड किए जाने वाले फोटोज व वीडियोज को फिल्टर भी कर सकते हैं। इसके अलावा फोटोज के साथ वे लोकेशन भी जोड़ सकते हैं। जिस तरह ट्विटर व फेसबुक पर हैशटैग का इस्तेमाल किया जाता है वैसा ही इंस्टाग्राम पर भी हैशटैग लगाने का विकल्प होता है। फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ-साथ उनमें टेक्स्ट भी लिखकर पोस्ट कर सकते हैं।
आज हम आपको इंस्टाग्राम के एक नए फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। कई लोग मोबाइल फोन पर इंस्टाग्राम चलाते हैं जो इंस्टा से फोटो डाउनलोड कर अपने फोन पर सेव करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसका तरीका नहीं पता होता है। आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे-
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम से फ्री में अनलिमिटेड फोटो डाउनलोड व सेव की जा सकती है।
इसके अलावा आप स्नैपट्यूब नामक एप की मदद से भी इंस्टाग्राम से फोटो डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं।