Instagram: इंस्टाग्राम से फोटो डाउनलोड करके स्मार्टफोन पर कैसे सेव करें, ये हैं आसान स्टेप्स

Instagram: इंस्टाग्राम यूजर्स अपने अपलोड किए जाने वाले फोटोज व वीडियोज को फिल्टर भी कर सकते हैं। इसके अलावा फोटोज के साथ वे लोकेशन भी जोड़ सकते हैं। आज जानिए इस एप से फोटोज कैसे डाउनलोड व सेव कर सकते हैं-

how to download photos from instagram
इंस्टाग्राम से फोटो कैसे डाउनलोड व सेव करें (Source: Pixabay) 
मुख्य बातें
  • इंस्टाग्राम एक फोटो व वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है
  • इंस्टाग्राम का इस्तेमाल यूजर्स मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर कर सकते हैं
  • स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम से फोटो सेव करना बेहद आसान है

इंस्टाग्राम एक फोटो व वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है। यूजर्स इसका इस्तेमाल मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर कर सकते हैं। यह इंटरनेट आधारिक फोटो व वीडियो शेयरिंग एप है जो यूजर्स को अपनी मर्जी से अपने फोटोज व वीडियो को सार्वजनिक रुप से या निजी रुप से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शेयर करने की अनुमति देता है।
इंस्टाग्राम पर आए दिन नए-नए फीचर्स एड किए जाते हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं।

इसमें यूजर्स अपने अपलोड किए जाने वाले फोटोज व वीडियोज को फिल्टर भी कर सकते हैं। इसके अलावा फोटोज के साथ वे लोकेशन भी जोड़ सकते हैं। जिस तरह ट्विटर व फेसबुक पर हैशटैग का इस्तेमाल किया जाता है वैसा ही इंस्टाग्राम पर भी हैशटैग लगाने का विकल्प होता है। फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ-साथ उनमें टेक्स्ट भी लिखकर पोस्ट कर सकते हैं।

आज हम आपको इंस्टाग्राम के एक नए फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। कई लोग मोबाइल फोन पर इंस्टाग्राम चलाते हैं जो इंस्टा से फोटो डाउनलोड कर अपने फोन पर सेव करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसका तरीका नहीं पता होता है। आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे-
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम से फ्री में अनलिमिटेड फोटो डाउनलोड व सेव की जा सकती है।

  • सबसे पहले अपने प्रोफाइल पर जाएं इसके बाद टॉप राइट में मेन्यू पर क्लिक करें
  • इसके बाद सेटिंग में जाएं फिर अकाउंट और फिर ओरिजिनल फोटो पर क्लिक करें जिसे आप सेव करना चाहते हैं
  • अब सेव ओरिजिनल फोटो या सेव ओरिजिनल फोटो पोस्ट टर्न ऑन करे।
  • यहां से जो भी आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट करेंगे व आपके फोन गैलरी में भी सेव हो जाएगी।

इसके अलावा आप स्नैपट्यूब नामक एप की मदद से भी इंस्टाग्राम से फोटो डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले स्नैपट्यूब का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें  
  • अब इसे इन्सटॉल होने के बाद होम पेज पर दिख रहे इंस्टाग्राम के आइकन को खोलें
  • इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉग इन करे और सर्च में जाकर पसंदीदा फोटो सर्च करें
  • कोई भी फोटो खोलेंगे तो उसके नीचे पीले रंग का डाउनलोड का बटन आएगा
  • इस पर टैप करने से वो फोटो आपकी मेमोरी में सेव हो जाएगी।
  • यहां से आप उसे ऑफलाइन भी देख सकते हैं 
अगली खबर