फेसबुक के बाद इंस्टाग्राम लोगों का सबसे पसंदीदा सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म बन गया है। रोजाना लगभग 400 मिलियन लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं। बता दें कि इन दिनों इंस्टाग्राम के जरिए लोग स्टार ही नहीं बल्कि काफी पॉपुलर भी हो रहे हैं। बॉलीवुड स्टार्स के लेकर आम लोग भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं। रोजाना इंस्टाग्राम पर फोटो या वीडियो अपलोड करना लोगों का पसंदीदा काम बन गया है।
इंस्टाग्राम के जरिए लोग एक दूसरे से जुड़े हुए रहते हैं। यही नहीं इंस्टाग्राम के जरिए फैंस अपने फेवरेट स्टार की पल-पल की जानकारी भी रखते हैं। इसके अलावा स्टार्स मूवी लॉन्च से लेकर कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए ही शेयर करते हैं। इसके अलावा आम लोग भी इंस्टाग्राम के जरिए अपने टैलेंट को दिखाते हैं। बता दें कि इंस्टाग्रााम पर फोटो और वीडियो स्टोरीज फीचर में गाने जोड़ने की इसकी विशेषता पहले से ही एक बड़ी हिट बन गई है। लोग के मुताबिक स्मार्टफोन के जरिए इंस्टाग्राम पर फोटो, वीडियो, स्टोरी असानी से शेयर कर सकते हैं। लेकिन कई लोग लैपटॉप के जरिए इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आज हम बताएंगे कि कैसे कम समय में आप लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए इंस्टाग्राम पर फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
इन नियमों के अनुसार सिस्टम या लैपटॉप के जरिए आप कर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते हैं फोटो या वीडियो