गूगल मैप एक वेब मैपिंग सर्विस है जो रियल टाइम ट्रैफिक की स्थिति से हमें अवगत कराता है। कार से, बाइक से या फिर साइकिल से हम कहीं ट्रैवल कर रहे हैं तो ये हमें ट्रैफिक से अवगत कराता है साथ ही हमें सही रास्ते पर जाने के लिए गाइड भी करता है। यह 3डी स्ट्रीट व्यू भी दिखाता है। यह हमें किसी के साथ भी प्लेस, एड्रेस, डायरेक्शन शेयर करने की सुविधा भी देता है। इसके साथ ही आप गूगल मैप्स पर प्लेस, एड्रेस और डायरेक्शन सर्च भी कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने फेवरेट फोटोज और वीडियोज शेयर कर सकते हैं और गूगल मैप्स पर इन्हें एड कर सकते हैं। आप इमेज और वीडियोज गूगल मैप्स से अपनी मर्जी से मुताबिक जब चाहें हटा भी सकते हैं। हालांकि यहां ये ध्यान देने की जरूरत है कि आप एड्रेस पर फोटोज और वीडियोज एड नहीं कर सकते हैं।
जब आप फोटोज पोस्ट करते हैं तब दूसरों को ‘about me page’ पर आपका नाम दिख सकता है। गूगल मैप्स पर आपके द्वारा एड किए गए फोटोज भी आपको दिख सकते हैं। गूगल मैप्स पर आपके द्वारा लिखे गए रिव्यू भी उन्हें दिख सकते हैं। आपको बता दें कि अगर आप एक लोकल गाइड हैं तो गूगल मैप्स पर फोटोज और वीडियोज एड करके प्वाइंट्स प्राप्त कर सकते हैं।
गैलरी से फोटो सेलेक्ट करने के बाद शेयर पर टैप कर दें। अब आप इसे गूगल मैप्स पर पोस्ट कर सकते हैं। अगर आपके पास किसी कारणवश ये ऑप्शन नहीं है तो ‘more icon’ पर टैप करें। इसके बाद गूगल मैप्स पर पोस्ट करें फिर डन पर क्लिक कर दें। आपको यहां सेलेक्ट करना है कि आपको फोटोज या वीडियोज कहां पोस्ट करना है। आपकी फोटोज या वीडियोज जहां कहीं की भी है गूगल मैप्स आपके लिए वो जगह सेलेक्ट करके बता देगा। अगर क्लियर नहीं है तो ‘pick a place’ पर टैप करें और सर्च बॉक्स में एड्रेस या प्लेस डाल कर सर्च करें।