अमेजन प्राइम मेंबर बनने के कई फायदे हैं। इससे ना सिर्फ आपको ऑनलाइन ऑर्डर की कम समय में डिलीवरी हो जाती है बल्कि आपको प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक जैसी फैसलिटी का भी लाभ मिलता है। हालांकि प्राइम मेंबर्स बिना अमेजन प्राइम को कैंसल किए प्राइम वीडियो को कैंसल नहीं कर सकते हैं।
लेकिन अमेजन आपको कुछ मासिक चार्जेज पर प्राइम वीडियो सब्सक्राइब करने की अनुमति देता है। ऐसे में आप अमेजन वेबसाइट के उसी पेज पर जाकर प्राइम वीडियो को कैंसल कर सकते हैं।
ये काम आप मैक, पीसी या फिर किसी भी लैपटॉप पर कोई भी इंटरनेट ब्राउजर की मदद से कर सकते हैं। तो अगर आप एक अमेजन प्राइम सब्सक्राइबर हैं या फिर आपने खुद से प्राइम वीडियो सब्सक्राइब किया हुआ है और आप इस सब्सक्रिप्शन को कैंसल करना चाहते हैं तो आपको यो सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे। यहां ये भी जान लें कि अगर आप प्राइम मेंबर हैं तो इन स्टेप्स के जरिए आप पूरा प्राइम मेंबरशिप रद्द कर सकते हैं।
बता दें कि प्राइम वीडियो एक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। यहां पर लेटेस्ट वीडियोज सीरियल, वेब सीरीज और फिल्में देखी जा सकती हैं। लो डेटा यूजेज के साथ हाई क्वालिटी की वीडियो की फैसलिटी मिलती है।