Twitter पर टाइम जोन सेटिंग कैसे बदलें, फॉलो करें ये टिप्स

ट्विटर पर टाइम डेट सेटिंग चेंज करने के लिए आपको अपने डिवाइस की सेटिंग में भी बदलाव करने होते हैं। जानिए क्या हैं इसके स्टेप्स-

How to change twitter time zone setting
ट्विटर पर टाइम जोन सेटिंग कैसे बदलें 
मुख्य बातें
  • ट्विटर के टाइम जोन सेटिंग बदलना है बेहद आसान
  • इसके लिए आपको डिवाइस की सेटिंग में बदलाव करने होंगे
  • आईफोन व आईपैड हमें इसके बारे में अलर्ट देते हैं

कम्युनिकेशन के लिए सोशल मीडिया आज ट्रेंड बन गया है इसी में ट्विटर एक बड़ा नाम है। ट्विटर के यूजर दुनियाभर में हैं जो इंफॉर्मेशन शेयरिंग में इसका इस्तेमाल करते हैं। हर कंट्री का अपना-अपना टाइम जोन होता है। अगर आप अपने ट्विटर अकाउंट का टाइम जोन सेटिंग बदलना चाहते हैं तो इसके लिए बेहद आसान तरीका है। आपको नीचे दिए जा रहे ये कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

ट्विटर डॉट कॉम पर साइन इन करें

  • प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर सेटिंग को सेलेक्ट करें।
  • अकाउंट पर क्लिक करें, इसके बाद टाइम जोन ड्रॉप डाउन में जाकर अपने टाइम जोन का चुनाव करें।
  • पेज के सबसे नीचे नीचे स्क्रॉल डाउन करें और सेव चेंजेज पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको अपना पासवर्ड डालने को कहा जाएगा, अब चेंजेज कंफर्म करने के लिए सेव चेंजेज पर क्लिक करें। 

आईफोन और आईपैड पर डेट और टाइम सेटिंग अपडेट करें
क्या आपको कभी आपको मोबाइल फोन, आईफोन या फिर आईपैड पर अलर्ट आया है कि आपके डिवाइस का टाइम जोन गलत तरीके से सेटिंग किया हुआ है। डिवाइस जिसे आप इस्तेमाल करते हैं जिस पर ट्विटर वगैरह चलाते हैं उसका अपना अलग डेट और टाइम जोन सेटिंग रहता है। अगर आपके आईफोन आईपैड पर इससे ट्विटर एप में परेशानी आ रही है तो आपको इसके लिए अपने डिवाइस की टाइम और डेट अपडेट करनी पड़ेगी जिससे आपके एप्स में भी ये ऑटोमैटिक अपडेट हो जाएगी।

आईफोन और आईपैड पर डेट टाइम सेटिंग अपडेट करने के लिए

  • डिवाइस के सेटिंग में जाएं
  • जनरल पर क्लिक करें
  • डेट और टाइम पर क्लिक करें
  • स्विच को नेक्स्ट की तरफ स्लाइड करें इससे ऑटोमैटिक टाइम डेट सेट हो जाएगा। 
अगली खबर