Assembly Election 2022: यूपी, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर के इलेक्शन रिजल्ट ऐसे देखें ऑनलाइन

How To Check Assembly Election Results online: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और अब सब की आंखें वोटों की गिनती पर टिकी हुईं हैं। आज यानी 10 मार्च को पंजाब, उत्तरप्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है।

Photo For Representation
Photo Credit- iStock 
मुख्य बातें
  • इलेक्शन रिजल्ट्स को दो तरीके से ऑनलाइन देखा जा सकता है
  • आपको ऐप स्टोर के जरिए Voter Helpline App को डाउनलोड करना होगा
  • इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर जाया जा सकता है

How To Check Assembly Election Results online: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और अब सब की आंखें वोटों की गिनती पर टिकी हुईं हैं। आज यानी 10 मार्च को पंजाब, उत्तरप्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। हम यहां आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप पर इन राज्यों के चुनावी परिणाम को देख सकते हैं। 

इलेक्शन रिजल्ट्स को दो तरीके से ऑनलाइन देखा जा सकता है। इसके लिए आप इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जा सकते हैं या ऐप के जरिए रिजल्ट्स देख सकते हैं। आप UP Election 2022 के रियल टाइम इंफॉर्मेशन इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट eciresults.nic.in और eci.gov.in के जरिए देख सकते हैं। इसके अलावा ये जानाकारियां इलेक्शन कमीशन के मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होंगी। 

लेटेस्ट iPhone 13 को महज 35,900 रुपये में ऐसे खरीदें, यहां मिल रहा है ऑफर

असेंबली पोल रिजल्ट्स ऐसे देखें ऑनलाइन: 

- सबसे पहले आपको इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर जाना होगा। 

- इसके बाद General Elections to Assembly Constituency March 2022 पर क्लिक करना होगा। 

- इसके बाद आपको रिजल्ट यहां नजर आ जाएंगे। 

जो लोग अपने स्मार्ट मोबाइल फोन्स में पांच राज्यों के रिजल्ट देखना चाहते हैं उन्हें इलेक्शन कमीशन के वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाउनलोड करना होगा। ECI का वोटर हेल्पलाइन ऐप गूगल प्ले स्टोर और Apple ऐप स्टोर दोनों पर ही उपलब्ध है। ऐप की मदद से असेंबली इलेक्शन रिजल्ट्स को आसानी से देखा जा सकता है। वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इस पर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद जरूरी डिटेल्स डालनी होगी। 

सैमसंग, लेनोवो और माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज के लिए साल के अंत तक आएगा Android 12L ऑपरेटिंग सिस्टम

ECI के ऐप के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट्स: 

- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर के जरिए Voter Helpline App को डाउनलोड करना होगा। 

- यहां रजिस्टर करने के लिए आपको कुछ जरूरी जानकारियां एंटर करनी होंगी। 

- इसके बाद आपको होमपेज से Results ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद आप Assembly Elections 2022 रिजल्ट्स से अपने राज्य का चुनावी परिणाम देख पाएंगे। 

अगली खबर