सोशल मीडिया की ज्यादा लत, शरीर और समय दोनों के लिए घातक होती है। ऐसा ही एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter है। अगर आपको कभी ऐसा लगे कि आप इस प्लेटफॉर्म की लत लग गई है या आपका ज्यादा समय इसमें जा रहा है तो आप इससे ब्रेक ले सकते हैं। प्लेटफॉर्म आपको ये सुविधा देता है।
यूजर्स जब चाहें अपने Twitter अकाउंट को deactivate कर सकते हैं। लेकिन, आपको अकाउंट पूरी तरह से डिलीट करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा। आप अपने अकाउंट को deactivate कर सकते हैं और एक ब्रेक लेकर 30 दिन के भीतर वापस लौट सकते हैं। 30 दिन बाद ट्विटर प्लेटफॉर्म से आपका सारा डेटा हटा देगा।
कर्व्ड डिस्प्ले और बेहतरीन फीचर्स के साथ ये नई स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, इस दिन 1,999 रुपये में खरीदें
Twitter द्वारा सीधे तौर पर डिलीट का ऑप्शन नहीं दिए जाने की पीछे वजह ये है कि यूजर्स एक बार फिर सोच सके कि उसे प्लेटफॉर्म पर लौटना है या नहीं। लेकिन, अगर आप पूरी तरह तैयार कि आप अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो इसे deactivate कर दें और छोड़ दें। आपका अकाउंट 30 दिन बाद पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा।
ऐप पर ऐसे करें Twitter अकाउंट डिलीट:
Airtel vs Jio: इन प्लान्स में रोज मिलता है 1GB डेटा, कीमत 149 रुपये से शुरू
इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका Twitter अकाउंट deactivate हो जाएगा। अगर आप छोटा ब्रेक लेकर 30 दिन के भीतर प्लेटफॉर्म पर लौटेंगे तो आपका अकाउंट फिर से एक्टिव हो जाएगा। वहीं, अगर आप 30 दिन के भीतर Login नहीं करते तो प्लेटफॉर्म आपका सारा डेटा डिलीट कर देगा। फिर आपको वापसी करने के लिए एक नया अकाउंट क्रिएट करना होगा।