Disinfect Home Gadgets: स्मार्टफोन या इन गैजेट से करते हैं प्यार, तो इन तरीकों को अपनाकर संक्रमण से बचाएं

Tips to Clean And Disinfect Gadgets: रोजाना घर की साफ-सफाई को लेकर हम काफी सजग रहते हैं। लेकिन बात जब गैजेट की आती है तो अक्सर हम भूल जाते हैं। वहीं रोजाना इस्तेमाल होने वाले इन गैजेट की सफाई बेहद जरूरी है।

disinfect wearable gadgets
disinfect wearable gadgets  |  तस्वीर साभार: Representative Image
मुख्य बातें
  • घर में इस्तेमाल होने वाले इन गैजेट की सफाई बेहद जरूरी है।
  • स्मार्टवॉच को इन तरीकों से साफ कर सकते हैं।
  • दूसरे गैजेट की सफाई के लिए अपनाएं ये तरीके।

कोरोना वायरस का खतरा अभी तक कम नहीं हुआ है, इससे बचने के लिए देश में लागू लॉकडाउन के नियमों को पालन करने के लिए कहा जा रहा है। कोरोना से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और घर के अंदर रहने की सलाह दी जा रही है। हाथों की सफाई के साथ-साथ मास्क और घर की सफाई पर अधिक जोर दिया जा रहा है। इन सब के बीच क्या आपने अपने मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच या फिर फिटनेस ट्रैकर जैसी चीजों की सफाई की है, अगर नहीं तो तुरंते करें।

रोजमर्रा की जिंदगी में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और फिटनेस ट्रैकर जैसी चीजों को अधिक इस्तेमाल करते हैं। इसलिए हमें अपने गैजेट्स और मोबाइल फोन को साफ करना चाहिए क्योंकि हम पूरे दिन इन चीजों को इस्तेमाल करते हैं और इनमें कीटाणु हो सकते हैं। बाहर आते-जाते हम अक्सर इन चीजों को साथ रखते हैं, ऐसे में इन्हें साफ रखना बेहद जरूरी है।

स्मार्टवॉच, फिटनेस ट्रैकर के साथ इन गैजेट्स को ऐसे करें साफ
स्मार्टवॉच को कैसे साफ करें

  • अपनी घड़ी की स्क्रीन को माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछें।
  • अब मेन यूनिट से वॉच बैंड हटा दें और अगर घड़ी वॉटर फ्री है तो उसे गुनगुने पानी में डालें
  • घड़ी को कीटाणु रहित रखने के लिए आप वेट वाइप्स या रबिंग अल्कोहल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • निर्देशों को देखते हुए बैंड को अच्छी तरह से साफ करें। हमेशा लेदर क्लीनर और कंडीशनर से चमड़े को साफ करने की कोशिश करें।
  • सुनिश्चित करें कि आप इसे पहनने से पहले चेक कर लें। इसके अलावा घड़ी को फिर से देखने से पहले अल्कोहल को सूखा दें।

फिटनेस ट्रैकर को ऐसे करें साफ

  • अगर आपका फिटनेस ट्रैकर वॉटर फ्री नहीं होने पर इसे पानी के टैप की मदद से साफ करें। इस दौरान अपने फिटनेस ट्रैकर यूनिट से बैंड हटा दें।
  • किसी भी जिद्दी पैच को साफ करने के लिए इसोप्रोपाइल अल्कोहल का इस्तेमाल करें।
  • जब ट्रैकर साफ हो जाए तो उसे कीटाणुरहित करने के लिए कीटाणुरहित वाइप्ल का इस्तेमाल करें।
  • इसके साथ यह ध्यान रखें उन्हें धोने या साफ करने से पहले मैनुफैक्चरर्स के निर्देशों का ध्यान रखें।

दूसरे गैजेट की ऐसे करें सफाई

  • फिटनेस ट्रैकर, स्मार्टवॉच के अलावा आपको अपने हेडफोन, ईयरफोन, गैजेट आदि से भी कीटाणु हटाएं।
  • आप अपने मोबाइल फोन, हेडफोन और ईयरफोन को वेट वाइप्स या गैजेट सैनिटाइजर के इस्तेमाल से साफ कर सकते हैं।
  • रोजाना इस्तेमाल होने वाले इन डिवाइस को कीटाणुरहित करने के लिए आप साबुन और पानी के घोल का भी उपयोग कर सकते हैं।
अगली खबर