WhatsApp का चैट बैकअप एक काम का फीचर है। इसकी मदद से एंड्रॉयड और iOS यूजर्स अपने चैट को गूगल ड्राइव या iCloud पर बैकअप कर पाते हैं। ये फीचर काफी लंबे समय से उपलब्ध है। लेकिन, क्लाउड में स्टोर होने वाले चैट बैकअप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होते थे। पहले इन्हें एन्क्रिप्ट करने का ऑप्शन भी नहीं होता था। लेकिन, अब प्लेटफॉर्म में चैट बैकअप को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट करने का ऑप्शन दे दिया गया है। अगर आप भी अपने चैट बैकअप पर एन्क्रिप्शन ऐड करना चाहते हैं तो इसका तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए हैं।
WhatsApp चैट बैकअप्स के लिए ऐसे इनेबल करें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन:
Realme C31 की भारत में आज है पहली सेल, कीमत 8,999 रुपये, नोट कर लें टाइम
भारत में अब इतने महंगे हुए Apple के AirPods, जानें नई कीमतें
आपको बता दें WhatsApp सख्त वॉर्निंग के साथ ये बताता है कि अगर आप पासवर्ड/Key भूल गए या आपका फोन खो गया तो चैटबैकअप को रिस्टोर करने में वो आपकी कोई मदद नहीं कर पाएगा।