WhatsApp एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। दुनियाभर में करोड़ों लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पर्सनल और प्रोफेशनल जरूरतों के लिए करते हैं। ये ऐप कई फीचर्स के साथ आता है। इसमें प्राइवेसी के लिए कई तरह के फीचर्स यूजर्स को ऑफर किए जाते हैं। साथ ही कंपनी यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर लगातार नए फीचर्स ऐड भी करती रहती है।
मैसेज भेजने के लिए अलावा लोग WhatsApp का उपयोग स्टेटस लगाने के लिए भी करते हैं। ये स्टेटस इंस्टाग्राम की तरह ही होता है। वॉट्सऐप में कोई भी स्टेटस केवल 24 घंटे के लिए मौजूद रहता है। फिर अपने आप ही डिलीट हो जाता है। लोग फोटो और वीडियो स्टेटस में पोस्ट करते हैं। आपको बता दें कि आपके स्टेटस केवल उन लोगों को दिखाई देते हैं जो आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में रहते हैं।
हाथ से ना निकल जाए मौका! iPhone 12, iPhone 13, 13 Pro सब पर मिल रही है छूट
वॉट्सऐप यूजर्स को ये भी ऑप्शन देता है कि आप ये तय कर सकें कि आपका स्टेटस किसे दिखेगा और किसे नहीं। क्योंकि, लोग वॉट्सऐप के जरिए काफी लोगों से संपर्क करते हैं। लेकिन, जरूरी नहीं कि वे चाहते हों कि सभी उनका स्टेटस देखें। वॉट्सऐप में Status Privacy नाम का एक ऑप्शन मिलता है। इससे आप अपनी पसंद के लोगों को स्टेटस शो कर सकते हैं।
ऐसे हाइड करें WhatsApp स्टेटस:
अपने स्मार्टफोन से Facebook में ऐसे अपलोड करें HD क्वालिटी में Videos, जानें तरीका