PUBG मोबाइल में वॉइस चैट और माइक्रोफोन कैसे म्यूट करें, ये हैं सिंपल स्टेप्स

पबजी मोबाइल को लेकर आज यहां हम कुछ आसान स्टेप्स बता रहे हैं जिसके जरिए आप जान पाएंगे कि पबजी मोबाइल में वॉइस चैट को कैसे म्यूट कर सकते हैं

How to mute mic and voice chat in pubg mobile
पबजी मोबाइल पर माइक और वॉइस चैट कैसे म्यूट करें 
मुख्य बातें
  • वीडियो गेम प्रेमियों के लिए पबजी मोबाइल एक जुनून की तरह है
  • PUBG मोबाइल में वॉइस चैट और माइक्रोफोन म्यूट करना है बेहद आसान
  • आईफोन और एंड्रायड दोनों फोन पर इसे अप्लाई किया जा सकता है

वीडियो गेम प्रेमियों के लिए पबजी मोबाइल एक जुनून की तरह है। कई लोग इस गेम को लेकर कई तरह की शिकायतें भी करते हैं। इसमें माइक्रोफोन को लेकर लोगों को शिकायतें रहती हैं कि ये गेम खेलने के दौरान काफी डिस्ट्रैक्टिंग होता है। आज यहां हम कुछ आसान स्टेप्स बता रहे हैं जिसके जरिए आप जान पाएंगे कि पबजी मोबाइल में वॉइस चैट को कैसे म्यूट कर सकते हैं-

  • पबजी मोबाइल में मैच स्टार्ट करें। इसे सैंडबॉक्स या किसी भी मोड में स्टार्ट करें।
  • टॉप राइट में गियर आइकन के नीचे स्पीकर आइकन पर टैप करें और म्यूट आइकन को सेलेक्ट करें।
  • आपकी टीम क्या कह रही है ये बस आप सुनना चाहते हैं तो आप म्यूट के बदले टीम सेलेक्ट करें। अगर आप ऑल सेलेक्ट करते हैं तो आप बाकी प्लेयर्स की आवाज भी सुन सकते हैं।
  • स्पीकर आइकन के नीचे ही माइक्रोफोन आइकन है उसे टैप करें फिर म्यूट आइकन पर टैप करें।
  • इसी प्रकार से आप चाहें तो यहां भी टीम को सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर ऑल को चूज कर सकते हैं।

अगर आप स्पीकर म्यूट कर देते हैं तो आपको किसी दूसरे प्लेयर की आवाज सुनाई नहीं देगी। अगर आप माइक्रोफोन म्यूट कर देते हैं तो कोई आपकी आवाज नहीं सुन सकेगा। आपको बता दें कि पबजी मोबाइल में माइक्रोफोन म्यूट करने का कोई सिंपल ऑप्शन नहीं है जब तक आप गेम के अंदर नहीं जाते हैं। हालांकि आप इन स्टेप्स को फॉलो करके टेंप्रेरी तौर पर वॉल्यूम को कम ज्यादा कर सकते हैं।

  • पबजी मोबाइल के होम स्क्रीन पर राइट बॉटम में गियर बटन पर टैप करें।
  • ऑडियो पर टैप करें।
  • वॉइस के अंदर माइक्रोफोन वॉल्यूम को स्लाइड कर आप कम या ज्यादा कर सकते हैं।
  • इसके बाद स्पीकर वॉल्यूम को स्लाइड कर कम ज्यादा कर सकते हैं।

एंड्रायड पबजी मोबाइल पर माइक्रोफोन परमानेंट कैसे म्यूट करें

  • एंड्रायड फोन पर पहले सेटिंग पर जाएं। एप परमीशन पर जाएं।
  • माइक्रोफोन पर टैप करें।
  • स्क्रॉल डाउन कर पबजी मोबाइल पर जाएं और स्विच को ऑफ कर दें।
  • ऐसा करने से आपके मोबाइल पर माइक्रोफोन डिसेबल हो जाएगा अगर आप इसे फिर से री-इनेबल करना चाहते हैं तो आपको फिर से सेटिंग में जाकर यही स्टेप्स फॉलो करना होगा और ऑप की जगह ऑन स्विच कर देना होगा।

आईफोन पबजी मोबाइल पर माइक्रोफोन परमानेंट कैसे म्यूट करें 

  • आईफोन के सेटिंग पर जाएं
  • प्राइवेसी पर टैप करें
  • माइक्रोफोन को टैप करें
  • पबजी मोबाइल ऑप्शन पर जाएं और स्विच को टैप कर ऑफ करें। इससे आपके आईफोन पर माइक्रोफोन परमानेंटली म्यूट हो जाएगा।
अगली खबर