डिजिटल युग में सारा काम इंटरनेट के माध्यम से ही होता है। सोशल मीडिया से लेकर शॉपिंग, बैंकिंग और यहां तक कि डेटिंग भी आज के जमाने में ऑनलाइन हो रहा है। सबसे ज्यादा इंटरनेट का महत्व इस कोरोना काल में समझ में आ रहा है। और तो और सबसे बड़ी और जरूरी बात लॉकडाउन में जहां सारे कर्मचारी अपने-अपने घरों से काम कर रहे हैं, वर्क फ्रॉम होम के इस दौर में इंटरनेट अगर ना हो तो वे ऑफिस का काम भी नहीं कर पाएंगे।
ऑफिस में सारी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं लेकिन घर पर सारी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाती हैं कोई वाई फाई से लैपटॉप पर इंटरनेट कनेक्ट कर काम कर रहा है तो को ब्रॉडबैन्ड लगाकर इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है।
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने मोबाइल इंटरनेट से लैपटॉप को कनेक्ट करते हैं और ऑफिस का काम करते हैं। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। आज भी कई लोग ऐसे हैं जिन्हें मोबाइल सेलैपटॉप में इंटरनेट कनेक्ट करने में समस्या होती है। जानते हैं इसका तरीका-
आज कल हर मोबाइल में हॉट स्पॉट का एक फीचर होता है जिसकी मदद से हम लैपटॉप में मोबाइल इंटरनेट को कनेक्ट कर सकते हैं। कंप्यूटर या लैपटॉप में मोबाइल नेट चलाने के लिए आपको एक स्मार्टफोन, स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन और एक लैपटॉप चाहिए।
आपको बता दें कि जिस प्रकार से पूरी दुनिया लॉकडाउन में है और सारे लोग अपने-अपने घरों में कैद है ऐसे में एक इंटरनेट ही है जो हर किसी का हमसफर बना हुआ है और समय अच्छे से कटने में मदद कर रहा है दुनिया भर की जानकारियों से उन्हें अवगत करा रहा है साथ ही उनका मनोरंजन भी करता है।