Meta के स्वामित्व वाला WhatsApp दुनियाभर में काफी पॉपुलर है। चाहे ऑफिस का काम हो या पर्सनल ये ऐप सभी लोगों का जरूरतों को पूरा करता है। यूजर्स इसके जरिए फोटो, वीडियो और मैसेज वगैरह भेजते हैं। साथ ही यूजर्स के साथ कभी-कभी ऐसा वक्त भी आता है जब वो किसी निश्चित समय में मैसेज को भेजना चाहते हैं। जैसे किसी बर्थडे विश करना हो या त्योहारों में शुभकामनाएं संदेश देना हो। ऐसा करने के लिए यूजर्स को मैसेज शेड्यूल करने की जरूरत होगी। लेकिन, ये फीचर ऐप के भीतर नहीं मिलता है। ऐसा करने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत होगी।
थर्ड पार्टी ऐप के जरिए किसी मैसेज को दिए गए समय और डेट में के लिए शेड्यूल कर सकते हैं। WhatsApp Schedular, Do It Later और SKEDit जैसे ऐप्स के जरिए यूजर्स केवल टेक्स्ट ही नहीं बल्कि फोटो और वीडियो को भी शेड्यूल कर सकते हैं। ये ऐप्स यूज करने में काफी सिंपल हैं और इनके बेसिक या फ्री वर्जन में काफी फीचर्स मिल जाते हैं। हालांकि, फोटो या वीडियो शेड्यूल करने जैसे एडवांस्ड फीचर के लिए आपको ऐप के प्रीमियम वर्जन को खरीदना पड़ सकता है। ये नॉन-रूटेड एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में भी काम करते हैं। आइए जानते हैं मैसेज शेड्यूल करने का तरीका:
WhatsApp यूजर्स को जल्द मिल सकता है दो दिन पुरानी 'गलती को सुधारने' का मौका
जरूरी बातें:
फॉलो करें ये स्टेप्स:
WhatsApp का इस्तेमाल हिंदी-गुजराती जैसी किसी दूसरी भाषा में ऐसे करें
नोट- यूजर्स एक ही समय में कई मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं। लेकिन, सबका समय अलग होना चाहिए।