Smartphone: अपने स्मार्टफोन को बनाएं और 'स्मार्ट', महत्वपूर्ण जानकारियां ना हों लीक इसलिए करें ये काम

Smartphone: स्मार्टफोन आज के जमाने में हर किसी के लिए उसकी जीवन का सबसे कीमती चीज हो गया है, जिसमें हमारी पूरी दुनिया बसी होती है। जानते हैं इसे सुरक्षित रखने के लिए अपने सिम कार्ड में लॉक कैसे लगाएं।

smartphone lock
स्मार्टफोन लॉक (Source: Pixabay) 
मुख्य बातें
  • स्मार्टफोन आज के जमाने में हर किसी के लिए उसकी जीवन का सबसे कीमती चीज हो गया है
  • स्मार्टफोन में हमारी पूरी दुनिया बसी होती है
  • इसमें सेव चीजों को सुरक्षित रखने के लिए सिम कार्ड पर लगाएं लॉक

स्मार्टफोन आज के जमाने में हर किसी के लिए उसकी जीवन का सबसे कीमती चीज हो गया है। फायनांस से लेकर पर्सनल चीजें तक हर चीज की जानकारी इस छोटे से फोन पर होती है जिसमें हमारी पूरी दुनिया बसी होती है। यही कारण है कि अगर फोन कहीं से गलती से गुम हो जाता है तो हमारी जाम निकल जाती है। जान इसलिए नहीं निकल जाती है कि हमारा फोन गुम हो गया है बल्कि हम इसलिए परेशान हो जाते हैं क्योंकि इसमें हमारी सीक्रेट चीजें होती हैं कि कहीं वे लीक ना हो जाएं।

यही कारण है कि स्मार्टफोन में भी लॉक लगाने का फीचर आ गया है जो आपके स्मार्टफोन में मौजूद चीजों को सुरक्षित रखता है। अगर वह कहीं गुम भी हो जाता है तो उससे आपकी सीक्रेट चीजें लीक होने का खतरा ना के बराबर हो जाता है। न्यूमेरिकल पासकोड, फिंगरप्रिंट और फेसआईड, थर्ड पार्टी एप लॉक, सिस्टम एनक्रिप्शन इतनी तरह के स्मार्टफोन लॉक का लोग इस्तेमाल करते हैं। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमें से कोई भी तरीका आपके सिम कार्ड में मौजूद सेंसिटिव इन्फॉर्मेशन की सुरक्षा करने में मददगार नहीं होता है।

आपको पता ही होगा कि छोटा सा दिखने वाला सिम कार्ड कितना अहम होता है वह दुनियाभरकी जानकारी अपने आप में समेट सकता है। अगर किसी फ्रॉड के हाथ ये सिम कार्ड लग जाता है तो और अगर उसने उन जानकारियों का इस्तेमाल कर लिया तो वह आपकी लाइफ में भूचाल ला सकता है। 

ऐसे में ही अगर फोन चोरी हो जाता है तो पीड़ित व्यक्ति तुरंत पुलिस स्टेशन जाता है और अपने फोन को टेलीकॉम सर्विसे कहकर ब्लॉक करवा सके। लेकिन यहां आपको बता दें कि इससे भी खतरा टल नहीं जाता है। अगर आप अपने सिम में लॉक लगा देते हैं तो ये आपके लिए बेहद सुरक्षित साबित होता है। यहां हम आपको अपने एंड्रॉयड फोन के सिम में लॉक लगाने का तरीका बताएंगे।

सम में लॉक कैसे लगाएं

  • इसके लिए सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना होगा।
  • इसके बाद सिक्योरिटी में जाएं
  • फिर सेटअप सिम कार्ड लॉक पर जाएं
  • अब अपने सिम कार्ड पर अपने मन मुताबिक पिन सेट कर दें 

अगर सिम का पिन बदलना हो तो

  • इसके लिए चेंज सिम पिन पर क्लिक करें
  • ओल्ड सिम पिन डाल कर ओके प्रेस करें
  • अब नया सिम पिन डालें
  • अब चार डिजीट का पिन डाल कर इसे कंफर्म करें
  • अब प्रेस ओके फिर एग्जिट करें।
     
अगली खबर