WhatsApp Payments के जरिए आसानी से दोस्तों को भेजें पैसे, जानें इसका तरीका

WhatsApp, Online Payment: वॉट्सऐप पेमेंट UPI बेस्ड फीचर है जिससे यूजर्स सीधे तौर पर दूसरे यूजर को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसे सेटअप करने और पैसे भेजने का सही तरीका क्या है...

WhatsApp Payments
वॉट्सऐप पेमेंट के जरिए आसानी से दोस्तों को भेजें पैसे 
मुख्य बातें
  • लॉकडाउन में डिजिटल पेमेंट्स का इस्तेमाल बढ़ गया है।
  • वॉट्सऐप पेमेंट के जरिए आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • जानें वॉट्सऐप पेमेंट सेटअप करने का तरीका

लॉकडाउन में डिजिटल पेमेंट्स का इस्तेमाल बढ़ गया है। बता दें कि लोग कैश की लेन-देन से बचने के लिए ज्यादातर डिजिटल पेमेंट का ही सहारा ले रहे हैं। कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए लोग किसी भी चीज को छूने से डर रहे हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग मार्केट में खरीदारी के वक्त डिजिटल पेमेंट ही कर रहे हैं। वहीं इन दिनों ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए बहुत सारे ऐप उपलब्ध हैं। गूगल पे,फोनपे और अन्य जैसी डिजिटल पेमेंट ऐप की बढ़ी हैं। लेकिन इन ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो वॉट्सऐप पेमेंट के जरिए भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

वॉट्सऐप पेमेंट UPI बेस्ड फीचर है जिसे आप सीधे तौर पर दूसरे यूजर को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इनमें से एक ऐप में यूपीआई के साथ-साथ वॉलिट बेस्ड मनी ट्रांसफर भी मिलता है। वहीं दूसरी तरह के ऐप में सिर्फ बैंक के पोर्टल के जरिए यूपीआई बेस्ड पेमेंट होती है। लेकिन वॉट्सऐप पेमेंट में यूजर्स केवल दूसरे यूजर्स को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। वॉट्सऐप पेमेंट का लाभ उठाने के लिए इसे अपने बैंक अकाउंट से जोड़ना होगा। बता दें कि आप वॉट्सऐप UPI कोड को स्कैन करके या UPI आईडी दर्ज करके भी पैसे भेज सकते हैं।

वॉट्सऐप पेमेंट सेटअप करने का तरीका

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप खोलें।
  • अब शीर्ष दाएं कोने पर स्थित तीन डॉट्स पर टैप करें।
  • 'पेमेंट' ऑप्शन पर टैप करें।
  • अब 'ऐड पेमेंट मेथड' ऑप्शन पर टैप करें।
  • यह सपोर्टेड डिवाइस की एक लिस्ट दिखाएगा।
  • उस बैंक का चयन करें जहां आपका अकाउंट है। (अकाउंट मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए)
  • ऐप फिर आपके फोन से एक वेरिफिकेशन मैसेज भेजने के लिए कहेगा। म‘Verify via SMS’ बटन पर टैप करें।
  • वेरिफाई करने के बाद, यह आपके सभी अकाउंट को बैंक में दिखाएगा जो आपके नंबर से जुड़े हुए हैं। आप जिस ऐप को इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे चुनें।
  • डन पर टैप करें और अपना अकाउंट सेट करने की आपकी प्रक्रिया पूरी हो गई है।

वॉट्सऐप पेमेंट्स के जरिए पैसे भेजने का तरीका

  • उस व्यक्ति के चैट पर जाएं जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।
  • अटैचमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके बाद पेमेंट ऑप्शन पर टैप करें।
  • अगर कॉन्टेक्ट में व्हाट्सएप पेमेंट सेट अप है तो आप एक स्क्रीन देखेंगे जहां आप पैसे भेज सकते हैं और अनुरोध कर सकते हैं।
  • अमाउंट भरे और अगर आप चाहें तो एक नोट जोड़ें और फिर नेक्स्ट हिट करें।
  • यह आपको एक स्क्रीन पर ले जाएगा जहां यह आपको अपना यूपीआई पिन दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। अगर आपके पास एक नहीं है तो यह आपको बनाने के क्रिएट करने के लिए गाइड किया जाएगा। 
  • अपना UPI पिन दर्ज करें और इसके बाद पूरा हो जाएगा।
  • अगर आप पैसे का अनुरोध कर रहे हैं, तो रिक्वेस्ट पर टैप करें और व्यक्ति द्वारा आपके अनुरोध को स्वीकार करने के लिए प्रतीक्षा करें।
अगली खबर