लॉकडाउन में डिजिटल पेमेंट्स का इस्तेमाल बढ़ गया है। बता दें कि लोग कैश की लेन-देन से बचने के लिए ज्यादातर डिजिटल पेमेंट का ही सहारा ले रहे हैं। कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए लोग किसी भी चीज को छूने से डर रहे हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग मार्केट में खरीदारी के वक्त डिजिटल पेमेंट ही कर रहे हैं। वहीं इन दिनों ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए बहुत सारे ऐप उपलब्ध हैं। गूगल पे,फोनपे और अन्य जैसी डिजिटल पेमेंट ऐप की बढ़ी हैं। लेकिन इन ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो वॉट्सऐप पेमेंट के जरिए भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
वॉट्सऐप पेमेंट UPI बेस्ड फीचर है जिसे आप सीधे तौर पर दूसरे यूजर को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इनमें से एक ऐप में यूपीआई के साथ-साथ वॉलिट बेस्ड मनी ट्रांसफर भी मिलता है। वहीं दूसरी तरह के ऐप में सिर्फ बैंक के पोर्टल के जरिए यूपीआई बेस्ड पेमेंट होती है। लेकिन वॉट्सऐप पेमेंट में यूजर्स केवल दूसरे यूजर्स को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। वॉट्सऐप पेमेंट का लाभ उठाने के लिए इसे अपने बैंक अकाउंट से जोड़ना होगा। बता दें कि आप वॉट्सऐप UPI कोड को स्कैन करके या UPI आईडी दर्ज करके भी पैसे भेज सकते हैं।
वॉट्सऐप पेमेंट सेटअप करने का तरीका
वॉट्सऐप पेमेंट्स के जरिए पैसे भेजने का तरीका