बीते सालों में धोखाधड़ी की संख्या बढ़ने की वजह से PAN कार्ड ID में QR कोड्स देने की शुरुआत की गई। साल 2018 में जुलाई के बाद से जारी हुए सभी PAN कार्ड्स में QR कोड को शामिल किया गया है। QR कोड्स की मौजूदगी से फेक और रियल पैन कार्ड की पहचान कर ली जाती है। इसके लिए केवल एक स्मार्टफोन और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऐप की जरूरत होती है। इसके लिए आप डिपार्टमेंट की वेबसाइट की भी मदद ले सकते हैं।
पैन कार्ड के 10 डिजिट जरिए प्रॉपर्टी खरीदी या बेची जा सकती है, व्हीकल खरीदी या बेची जा सकती है, ITR सबमिट किया जा सकता है और 2 लाख रुपये से ज्यादा की जूलरी खरीदी जा सकती है। हालांकि, बोगस पैन कार्ड की कई घटनाएं हाल फिलहाल में सामने आईं हैं। बैंक अकाउंट ओपन करने जैसे कई महत्वपूर्ण कामों के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है।
50MP कैमरे के साथ Samsung के दो नए फोन हुए लॉन्च, कीमत 14,999 रुपये से शुरू
ऐसे पता करें पैन कार्ड फेक है या रियल:
IPL 2022 के मैच भारत में ऐसे देखें Online, जानें तरीका