Facebook यूजर्स अब Google Photos में सीधे ट्रांसफर कर पाएंगे तस्वीरें, अपनाएं ये तरीके

Facebook to Google Photos: फेसबुक ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक टूल लेकर आई है। इस टूल के जरिए फेसबुक यूजर्स अपने फोटो और वीडियो गूगल फोटोज में ट्रांसफर कर सकेंगे।

Facebook Users
फेसबुक यूजर्स गूगल फोटोज में सीधे ट्रांसफर कर पाएंगे फोटो 
मुख्य बातें
  • फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए एक नया टूल लेकर आई है।
  • गूगल फोटोज में सीधे फोटो ट्रांसफर कर पाएंगे फेसबुक यूजर्स।
  • यह सुविधा वर्तमान में फेसबुक वेब संस्करण के लिए है।

पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए आए दिन कोई न कोई फीचर लेकर आता है। हाल ही में फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए एक नया टूल लेकर आई है। जिसकी मदद से अब अपने फोटो और वीडियो सीधे गूगल फोटोज में ट्रांसफर कर सकते हैं। यह सुविधा दुनियाभर के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिससे लोगों के लिए फेसबुक पर सभी मीडिया को गूगल फोटो को भेजना और वहां स्टोर करना आसान हो गया है। अगर यूजर्स को फेसबुक मीडिया को गूगल फोटो में ट्रांसफर करना है तो उन्हें इसे मैन्युअल रूप से करना होगा।

यह सुविधा लोगों के काम के आसान बनाती है और जल्द ही अधिक क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म का समर्थन करने की उम्मीद की जा रही है। ताकि यूजर्स बिना किसी परेशानी के क्लाउड स्टोरेज पर अपने फेसबुक फोटो और वीडियो को स्टोर कर सकें। बता दें कि फिलहाल यह सुविधा फेसबुक वेब संस्करण के लिए है। एंड्रॉयड या आईओएस ऐप के लिए नहीं है। वहीं एक बार जब गूगल फोटो में ट्रांसफर हो जाता है, तो आप फेसबुक से एक ईमेल प्राप्त करेंगे जो आपको प्रक्रिया की योजना के बारे में अपडेट करता रहेगा।

गूगल फोटोज में सीधे फोटो ट्रांसफर कर पाएंगे फेसबुक यूजर्स

  • सबसे पहले फेसबुक पर जाएं और अकाउंट को लॉग इन करें। 
  • टॉप में अन्य ऑप्शन के बगल में ऊपरी दाएं कोने में मौजूद मेनू आइकन पर टैप करें।
  • इसके बाद सेटिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • एक बार जब आप सेटिंग सेक्शन में आ जाते हैं, तो बाईं ओर अपनी फेसबुक जानकारी चुनें।
  • अब, 'ट्रांसफर ए कॉपी फॉर योर फोटो या वीडियो' ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद आपसे आपका फेसबुक पासवर्ड पूछा जाएगा, जहां आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • डेस्टिनेशन ऑप्शन पर चयन करें और फिर गूगल फोटो का चयन करें।
  • अब, फोटो या वीडियो, या दोनों को ट्रांसफर करने का चयन करें।
  • नेक्स्ट ऑप्शन पर टैप करें और अपनी गूगल फोटोज में लॉग इन करें।
  • गूगल फोटो में मीडिया को ट्रांसफर करने के लिए फेसबुक की अनुमति प्रदान करेगा और ट्रांसफर शुरू करने के लिए 'कंफर्म ट्रांसफर' पर टैप करें।
अगली खबर