दुनियाभर में लाखों लोग फेसबुक में अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं। फोटोज कम साइज के होते हैं इसलिए ये कम डेटा कंज्यूम करते हैं, जब तक आप खुद से इन्हें हाई रेजोल्यूशन में पोस्ट ना करें। वहीं, दूसरी तरफ वीडियोज ज्यादा साइज के होते हैं और ये डेटा का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसलिए ज्यादातर लोग वीडियोज के लिए डिफॉल्ट तौर पर स्टैंडर्ड क्वालिटी का उपयोग करते हैं। खासतौर पर जब यूजर्स मोबाइल डेटा से कनेक्टेड होते हैं।
हालांकि, आपके पास डेटा और नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर कोई दिक्कत ना हो तो आप फेसबुक में HD क्वालिटी वीडियोज भी पोस्ट कर सकते हैं। अगर आप फेसबुक में HD क्वालिटी वीडियो पोस्ट करना चाहते हैं तो इसका तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं।
अगर सस्ता फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो रुक जाएं! Xiaomi अगले हफ्ते लॉन्च करेगा ये नया हैंडसेट
फेसबुक में ऐसे अपलोड करें HD वीडियोज:
30 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं BSNL के ये 5 प्रीपेड प्लान्स, कीमत 19 रुपये से शुरू
Optimised ऑप्शन सेलेक्ट करने पर यूजर का डिफॉल्ट वीडियो उसके नेटवर्क पर बेस्ड होगा। यानी अगर यूजर्स के पास हाई स्पीड इंटरनेट होगा तो फेसबुक HD रेजोल्यूशन में वीडियो अपलोड करेगा। अगर कहीं यूजर्स के पास अच्छी नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं होगी तो वीडियो लो रेजोल्यूशन में अपलोड होगा। वहीं, Data saver ऑप्शन सेलेक्ट करने पर बेहतर नेटवर्क में भी लो रेजोल्यूशन में ही वीडियो अपलोड होगा।