HP Omen 16 (2021) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये Omen सीरीज में कंपनी का नया गेमिंग लैपटॉप है। इस नए मॉडल में 165Hz डिस्प्ले और 11th-generation Intel Core प्रोसेसर दिया गया है। इस नए लैपटॉप में बेहतर थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम भी दिया गया है। HP का दावा है कि Omen 16 को लेटेस्ट AAA टाइटल्स को हैंडल करने के लिए डिजाइन किया गया है।
HP Omen 16 (2021) की कीमत भारत में 1,39,999 रुपये रखी गई है। इस गेमिंग लैपटॉप को ग्राहक HP world stores, HP online store और दूसरे लीडिंग ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे। आपको बता दें इस लैपटॉप को मई में US में लॉन्च किया गया था।
HP Omen 16 (2021) के स्पेसिफिकेशन्स
Windows-बेस्ड HP Omen 16 (2021) में QHD (2560x1440 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 16.1-इंच IPS डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 3ms रिस्पॉन्स टाइम भी है. नए HP Omen 16 में 8GB ग्राफिक्स मेमोरी के साथ Nvidia GeForce RTX 3070 और 16GB DDR4 3200MHz रैम के साथ Intel Core i7-11800H प्रोसेसर दिया गया है।
Omen 16 (2021) में HP ने ओमेन डायनेमिक पावर टेक्नोलॉजी को भी दिया है। ये रियल-टाइम CPU और GPU कैपेसिटी को आइडेंटिफाई करता है और सेंसर की मदद से CPU और GPU के बीच डायनैमिकली पावर एलोकेट करता है।
इस लैपटॉप में फोर-जोन RGB anti-ghosting keyboard दिया गया है। इसमें 83Whr की बैटरी दी गई है। ऐसे में इसे सिंगल चार्ज में 9 घंटे तक चलाया जा सकता है।