अगर आप एक नया iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए। आपको ज्यादा रुकने की जरूरत नहीं होगी। केवल एक हफ्ते तक इंतजार करना होगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि 7 सितंबर को Apple अपना बड़ा इवेंट करने जा रहा है। इस इवेंट में नए iPhone 14 मॉडल्स के लॉन्च होने की उम्मीद है।
घटेगी कीमत
नए iPhone मॉडल्स के लॉन्च होने का सीधा असर पुराने मॉडल्स पर पड़ता है। कंपनी हर बार नए मॉडल्स को लॉन्च करने के बाद पुराने मॉडल्स की कीमत में बड़ी कटौती करती है। यानी अभी अगर आप इंतजार करेंगे तो या तो नई सीरीज का फोन खरीद सकते हैं या तो पुराने मॉडल्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। iPhone 14 लॉन्च के बाद iPhone 13 और iPhone 12 में भारी कटौती किए जाने की संभावना है।
iPhone 14 लॉन्च से पहले 28 लाख रुपये में बिका ये iPhone, जानें क्या है खास बात?
उदाहरण के तौर पर बात करें तो जब iPhone 13 को लॉन्च किया गया था। तब iPhone 12 64GB की कीमत 74,900 रुपये से घटाकर 64,900 रुपये कर दी गई थी। इसी तरह बाकी मॉडल्स के रेट पहले भी घटाए जाते रहे हैं।
ऐसी चर्चा है कि Apple iPhone 14 सीरीज की बिक्री 14 सितंबर से करेगा। ऐसे में पास नए iPhone की कीमत जानकर फैसला लेने का अच्छा वक्त होगा। लेकिन, अगर आप भी कोई भी iPhone खरीदेंगे तो आप डिस्काउंट खो सकते हैं।
IRCTC: ट्रेन में यात्रा करते समय WhatsApp के जरिए ऐसे ऑर्डर करें खाना
आपको बता दें कि Apple 7 सितंबर को अपना बड़ा इवेंट करने जा रहा है। इसमें iPhone 14 series को लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के तहत iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max जैसे मॉडल्स पेश किए जा सकते हैं।