Infinix Hot 12 Play को हाई फ्रिक्वेंसी गेमिंग प्रोसेसर के साथ दुनियाभर के चुनिंदा बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है। ये एक बजट स्मार्टफोन है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और ये Android 12 पर चलता है। इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है।
Infinix Hot 12 Play को बांग्लादेश, कोलंबिया, मिस्र, घाना, आइवरी कोस्ट, केन्या, नाइजीरिया, पाकिस्तान, पेरू, फिलीपींस, थाईलैंड, टोगो और जाम्बिया जैसे देशों में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत थाईलैंड में THB 3,999 (लगभग 8,880 रुपये) रखी गई है। इसे वाइट, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
लॉन्च से पहले Nothing Phone 1 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
Infinix Hot 12 Play के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 6GB तक रैम और 5GB तक वर्चुअल रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 720x1612 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.82-इंच डिस्प्ले भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है। साथ ही इसमें 2MP का एक और कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है।
Amazon की समर सेल हुई LIVE, ये हैं 5 बेस्ट स्मार्टफोन डील्स
इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है और कार्ड की मदद से इसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसकी बैटरी 6,000mAh की है।